स्वास्थ्यकर्मी सहित 15 कोरोना संक्रमित मिले
स्वास्थ्यकर्मी सहित 15 कोरोना संक्रमित मिले

स्वास्थ्यकर्मी सहित 15 कोरोना संक्रमित मिले

मीरजापुर, 25 जुलाई (हि.स.)। बीएचयू से 192 संदिग्धों की आई जांच रिपोर्ट में शनिवार को जिला महिला चिकित्सालय के एक कर्मचारी समेत 15 कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। सभी को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। परिवार को होम क्वारंटाइन करते हुए उनका दो दिन बाद सैंपल लेने की बात कही गई। उन्हें घर में ही रहने की सलाह दी गई जब तक सैंपल न ले लिया जाए। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ओपी तिवारी ने बताया कि आइसोलेशन वार्ड में भर्ती चल रहे आठ संक्रमितों समेत 177 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। स्वस्थ हुए लोगों को वार्ड से छोड़ दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नगर के भटवा की पोखरी, चुनार, हलिया सहित अन्य स्थानों से 315 संदिग्धों का सैंपल लेकर जांच को भेजा है। पॉजिटिव पाए गए लोगों में जिला महिला चिकित्सालय का एक कर्मचारी, शहर कोतवाली के कजरहवां पोखरा के एक युवक, पड़री के भरपुरा का एक व्यक्ति, कटरा कोतवाली के मुसफरगंज का एक युवक, भटवा की पोखरी के दो व्यक्ति, हलिया का एक युवक, विध्याचल के विजयपुर कुसहां का एक व्यक्ति, कछवां के महामलपुर का एक युवक, चुनार के पौनी का एक युवक, जलालपुर मैदान चुनार का एक व्यक्ति, चुनार का एक युवक, पुरानी अंजही की एक महिला, इमलहा की एक महिला, जायसवाल कालोनी भैसहिया टोला एक युवक, महादेव हलिया का एक युवक, आवास विकास कालोनी की एक महिला, दुर्गा देवी का एक युवक, विध्याचल का एक युवक, मरचा जमुई मड़िहान की एक महिला, मानिक नगर वाराणसी की महिला शामिल है। ठीक हुए लोगों में कछवां बाजार के दो युवक, सीखड़ की एक महिला, देहात कोतवाली के अमोई का एक युवक, कटरा कोतवाली के गनेशगंज का एक युवक, रतनगंज की एक महिला, देहात कोतवाली के भरूहना का एक युवक, एक अन्य जनपद से है। कोरोना के 397 केस जिले में कोरोना के कुल 397 केस हो गए हैं। 270 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। अबतक दस की कोरोना से मौत हो चुकी है। वर्तमान में 117 केस एक्टिव हैं। 13 हजार 230 संदिग्धों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जा चुका है। इसमें 11 हजार 958 की रिपोर्ट आ चुकी है। 1272 की रिपोर्ट आनी बाकी है। 26 संक्रमितों को घर में एकांतवास जनपद में अबतक 26 कोरोना संक्रमित आइसोलेशन किए गए हैं। परिवार के अनुसार वे स्वस्थ बताए जा रहे हैं। 53 हुई जोखिम क्षेत्र की संख्या नगर के पांडेयपुर, पंडित गुप्तराम की गली शुक्लहा, भटौला मड़िहान व छोटा मीरजापुर में कोरोना के संक्रमित मिलने के बाद चार जोखिम क्षेत्र की संख्या बढ़ा दी गई है। जिले में जोखिम क्षेत्र की संख्या 53 हो गई है। वहीं नगर के कैलाशपुरी कालोनी, घुरूहूपटटी, कोलना अदलहाट, लोहंदी महावीर, कछवां के बरैनी, इंडस्ट्रियल एरिया पथरिया के संक्रमितों के ठीक होने के बाद इन स्थानों को जोखिम क्षेत्र से मुक्त कर दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/उपेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in