स्वयं प्रभा और दूरदर्शन चैनल पर होगी पढ़ाई - डीआईओएस
स्वयं प्रभा और दूरदर्शन चैनल पर होगी पढ़ाई - डीआईओएस

स्वयं प्रभा और दूरदर्शन चैनल पर होगी पढ़ाई - डीआईओएस

- अब वर्चुवल स्कूल से पढ़ाई करेंगे छात्र-छात्रायें चित्रकूट, 23 अगस्त (हि.स.)। कोरोना काल के संक्रमण को देखते हुये सभी शिक्षण संस्थायें 5 माह से बंद हैं ऐसे में छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही है। शासन के निर्देशानुसार बोर्ड परीक्षा 2021 को ध्यान में रखते हुये माध्यमिक शिक्षा विभाग ने अब वर्चुवल स्कूल ई-ज्ञानगंगा चलाने का निर्णय लिया है। इसके लिये स्वंय प्रभा और दूरदर्शन चैनल पर समय सारणी भी तय कर दी गई है। अब इसी के अनुसार छात्र-छात्राओं की पढ़ाई कराई जायेगी। रविवार को जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार माध्यम शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा संचालित सभी माध्यमिक विद्यालय लाॅकडाउन अवधि में बन्द होने के कारण सत्र को नियमित करने एवं छात्र हित में पठन-पाठन सुनिश्चित किये जाने हेतु वाट्सअप, वर्चुवल कक्षायें, यू ट्यूब चैनल, माध्यमिक शिक्षा उ0प्र0 पर आनलाइन पठन-पाठन तथा दूरदर्शन उ0प्र0 तथा भारत सरकार द्वारा संचालित स्वयं प्रभा चैनल-22 पर प्रसारित किये जा रहे शैक्षणिक वीडियोज आदि से सम्बन्धित समस्त शैक्षणिक गतिविधियों को सम्मिलित करते हुये सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में निर्धारित समय सारणी के अनुसार कक्षावार वर्चुवल स्कूल प्रारम्भ किये जाने का निर्णय लिया गया है, जो कि दूरदर्शन उ0प्र0 एवं स्वयं प्रभा चैनल - 22 पर नियमित रूप से प्रारम्भ किये जा रहें हैं। डीआईओएस ने जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों से कहा है कि वे कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद उ0प्र0 प्रयागराज द्वारा प्रत्येक सप्ताह जारी समय सारणी के अनुसार पठन-पाठन कराना सुनिश्चित करें। डीआईओएस ने बताया कि कक्षा 10 और 12 के लिये दूरदर्शन चैनल पर दोपहर 1 बजे से शाम 6.30 तक 30 मिनट से लेकर डेढ घंटें तक वर्चुवल स्कूल ई-ज्ञानगंगा के माध्यम से पढ़ाई कराई जायेगी वहीं कक्षा 9 व 11 के लिये स्वयप्रभा चैनल पर सुबह 11 बजे से 1 बजे तक और शाम 4.30 बजे से 6.30 बजे तक आनलाइन कक्षायें चलेंगी। डीआईओएस ने बताया कि शनिवार को पढाये गये पाठ्यक्रमों को रिवाइज कराया जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार/रतन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in