स्वतंत्रता दिवस पर वाराणसी जोन के एडीजी को मिला डीजीपी का प्रशंसा चिह्न प्लेटिनम
स्वतंत्रता दिवस पर वाराणसी जोन के एडीजी को मिला डीजीपी का प्रशंसा चिह्न प्लेटिनम

स्वतंत्रता दिवस पर वाराणसी जोन के एडीजी को मिला डीजीपी का प्रशंसा चिह्न प्लेटिनम

-जोन के छह पुलिस कर्मियों को राष्ट्रपति का पुलिस पदक मिला वाराणसी, 14 अगस्त (हि.स.)। 74वें स्वतंत्रता दिवस पर वाराणसी जोन के छह पुलिस कर्मियों को सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक और डीजीपी का प्रशंसा चिह्न प्राप्त हुआ है। जोन के अपर पुलिस महानिदेशक बृजभूषण को इस वर्ष प्रदेश के डीजीपी के प्रशंसा चिह्न प्लेटिनम से सम्मानित किया गया है। इसके पूर्व भी एडीजी जोन बृजभूषण को सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक, वीरता पदक, विशिष्ट सेवा पदक, डीजीपी का प्रशंसा चिह्न गोल्ड, सिल्वर मिल चुका है। सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक पाने वाले जोन के पुलिस कर्मियों में एडिशनल एसआरओ अमित राज, सोनभद्र के निरीक्षक अभय नारायण तिवारी, मिर्जापुर के उपनिरीक्षक शेषनाथ पांडेय, भदोही के उपनिरीक्षक नरेन्द्र प्रसाद राय, मुख्य आरक्षी मऊ कुंवर बहादुर,जौनपुर के मुख्य आरक्षी चालक गालिब खां है। प्रदेश के डीजीपी कार्यालय से जोन के पुलिस कर्मियों को सराहनीय सेवाओं के लिए कुल 43 पदक मिला है। अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके अप्रतिम योगदान और सेवा अभिलेख के आधार पर पुलिस महानिदेशक का उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिह्न मिला है। इसमें दो निरीक्षक, तीन मुख्य आरक्षी को यह सम्मान मिला है। डीजीपी का सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न 20 कर्मियों को मिला है। इसमें चार निरीक्षक, दो उप निरीक्षक, 13 मुख्य आरक्षी, एक आरक्षी शामिल है। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in