स्मार्ट बिजली मीटर की गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस मुखर, प्रदर्शन
स्मार्ट बिजली मीटर की गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस मुखर, प्रदर्शन

स्मार्ट बिजली मीटर की गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस मुखर, प्रदर्शन

वाराणसी, 13 सितम्बर (हि.स.)। स्मार्ट बिजली मीटर की गड़बड़ी से उपभोक्ताओं पर पड़ रहे भार को लेकर रविवार को महानगर कांग्रेस के कार्यकर्ता मुखर रहे। गिरजाघर चौराहा स्थित अमर शहीद ऊधम सिंह की प्रतिमा के पास जुटे कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के बाद लोगों से स्मार्ट मीटर के बहिष्कार का आह्वान किया। महानगर सचिव प्रभात वर्मा ने सरकार से मार्च से सितम्बर तक का बिजली बिल माफ व बिजली बिल का दाम कम करने की मांग भी की। कहा कि कोरोना वायरस, लॉकडाउन के कारण जनता की आमदनी बिल्कुल खत्म हो गई है। जनता खाने पीने को तरस रही है। ऐसे में सरकार को जनता के साथ खड़ा रहना चाहिए। पर सरकार जनता से बेतहाशा बिजली बिल वसूल कर जनता को खून के आंसू रोने पर मजबूर कर रही है। आमजन पर तरह-तरह के टैक्स जोड़कर जनता को मनमाना बिल दिया जा रहा है। जिसे चुकाने में आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अन्य कार्यकर्ताओं ने भी प्रदेश सरकार से बिजली का बिल यूनिट के हिसाब से देने की मांग की। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in