स्पोर्ट्स कोटे से नौकरी पाने वाले ने खुद का खोल दिया स्टेडियम, होता है निशुल्क प्रशिक्षण
स्पोर्ट्स कोटे से नौकरी पाने वाले ने खुद का खोल दिया स्टेडियम, होता है निशुल्क प्रशिक्षण

स्पोर्ट्स कोटे से नौकरी पाने वाले ने खुद का खोल दिया स्टेडियम, होता है निशुल्क प्रशिक्षण

बागपत, 29 अगस्त (हि.स.)। जनपद के बसी गांव में एक खेल स्टेडियम का निर्माण चल रहा है। यह स्टेडियम निर्माण यूपी पुलिस को सेवा देने वाले जितेंद्र सरगम करा रहे हैं। उनका मानना है पश्चिम में खेल जगत को अगर बढ़ावा मिले तो यहां के युवा अपराध को छोड़कर देश की सेवा करेंगे जिसके लिए उन्होंने निशुल्क खेल स्टेडियम का निर्माण कराया है जिससे युवाओं में खेल के प्रति बढ़ावा मिल सके। कभी मिली थी खेल कोटे से नौकरी- खेल कोटे से नौकरी पाकर यूपी पुलिस में सेवा देने वाले सीओ जितेंद्र सरगम कहते हैं कि सन 2000 में खेल कोटे से उनको यूपी पुलिस में सेवा करने का मौका मिला था। उनकी तमन्ना थी कि दूसरे युवक भी खेल कोटे से नौकरी पाएं और अपने जनपद का नाम रोशन करें। पैतृक जमीन पर बनाया स्टेडियम, छह युवक हुए फोर्स में भर्ती- जितेंद्र सरगम बताते हैं कि उन्होने अपनी ही पुश्तैनी जमीन पर खेल स्टेडियम का निर्माण कराया है। पिछले छह महीने से स्टेडियम पर काम चल रहा है। इस छह माह के अंतराल में उनके यहां से छह से अधिक युवक आईटीबीपी, सीआरपीएफ और नेवी जैसी फौर्स में नौकरी पा चुके हैं। जबकि 50 से अधिक आज भी यहां पर प्रैक्टिस करते हैं। हरियाण और दिल्ली पड़ता है जाना- जितेंद्र बताते हैं कि बागपत और उसके आसपास जिलों के युवकों को खेल सीखने के लिए दिल्ली और हरियाणा जाना पड़ता है। यह दुभाग्य है हमारे यूपी का। यही बात उनको परेशान करती थी। चूंकि वह खुद इंटरनेशनल खिलाड़ी हैं इसलिए खिलाड़ियों का दर्द समझता हैं। देश की आजादी के 62 साल बाद जीता था यूपी ने गोल्ड- जितेंद्र सरगम का कहना है कि 2015 में हैदाराबाद में एक सीनियर नेशनल कबड्डी टूर्नामेंट हुआ था। यूपी की 12 लड़कों की टीम उनके नेतृत्व में इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए गयी थी जिसमें सात लड़के बागपत के थे और यूपी ने पहली बार कबड्डी में गोल्ड जीता था। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन त्यागी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in