स्नातक निर्वाचन : नामांकन पत्रों की जांच में सभी 16 उम्मीदवार सही
स्नातक निर्वाचन : नामांकन पत्रों की जांच में सभी 16 उम्मीदवार सही

स्नातक निर्वाचन : नामांकन पत्रों की जांच में सभी 16 उम्मीदवार सही

- 01 दिसम्बर को मतदान, 03 दिसम्बर को होगी मतगणना झांसी,13 नवम्बर (हि.स.)। रिटर्निंग ऑफिसर व कमिश्नर सुभाष चंद्र शर्मा ने उप्र विधान परिषद के लिए इलाहाबाद-झाँसी खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों के द्विवार्षिक निर्वाचन-2020 के लिए प्रस्तुत नामांकन पत्रों को जांच में सही पाया। उन्होंने निर्वाचन व मतगणना की भी जानकारी दी। मंडलायुक्त ने बताया कि 16 उम्मीदवारों द्वारा अपने नामांकन पत्र प्रस्तुत किये गए थे। इन सभी नामांकन पत्रों की जाँच की गई, जिसमें कांग्रेस के अजय कुमार सिंह, सपा के मान सिंह, भाजपा के डॉ यज्ञदत्त शर्मा, निर्दलीय उत्तम कुमार मौर्य, डॉ शबनम, अनिल कुमार, अमित गुप्ता, डॉ अरविन्द सिंह परमार, चन्द्रलोक सिंह पटेल, पंकज मनु विश्वकर्मा, रमेश चंद्र दुबे, रघुनाथ दिवेदी, डॉ विनीत कुमार, विनोद कुमार पाण्डे, डॉ हरि प्रकाश यादव, हरिश्चंद्र सिंह पटेल सहित सभी नामांकन पत्र सही पाए गये हैं। रिटर्निग ऑफिसर ने बताया कि नाम वापसी 17 नवम्बर को, मतदान 01 दिसम्बर तथा मतगणना 03 दिसम्बर को होगी। नामांकन पत्रों की जांच के दौरान एआरओ अपर आयुक्त प्रशासन आरपी मिश्रा, अपर आयुक्त न्यायिक श्रीमती पूनम निगम सहित निर्वाचन संबंधित अधिकारी तथा उम्मीदवार भी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/महेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in