स्टैटा सॉफ्टवेयर पर व्यक्तिगत और घरेलू डाटा संकलित करने का गुर विद्याथियों ने सीखा
स्टैटा सॉफ्टवेयर पर व्यक्तिगत और घरेलू डाटा संकलित करने का गुर विद्याथियों ने सीखा

स्टैटा सॉफ्टवेयर पर व्यक्तिगत और घरेलू डाटा संकलित करने का गुर विद्याथियों ने सीखा

-काशी विद्यापीठ में राष्ट्रीय कार्यशाला वाराणसी, 06 अक्टूबर (हि.स.)। अर्थशास्त्र विभाग के विद्यार्थियों ने मंगलवार को स्टैटा सॉफ्टवेयर पर विभिन्न फार्मूला के माध्यम से व्यक्तिगत और घरेलू डाटा, श्रमबल और बेरोजगार के दर को संकलित करने का गुर सीखा। विद्यार्थियों को बताया गया कि स्टैटा सॉफ्टवेयर के माध्यम से संकलित आकड़ों को कैसे विश्लेषित कर सकते हैं। अवसर रहा महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के अर्थशास्त्र विभाग की ओर से आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला स्टैटा सॉफ्टवेयर आधारित राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण श्रमबल सर्वेक्षण का। कार्यशाला में मानव विकास संस्थान के सीनियर एसोसिएट डॉ. राहुल रंजन ने बताया कि स्टैटा सॉफ्टवेयर के द्वारा किस प्रकार से शहरी और ग्रामीण एरिया में सामाजिक समूहों का सर्वेक्षण प्रश्नावली बनाना है। किस प्रकार से स्टैटा के फार्मूला के माध्यम से व्यक्तिगत और घरेलू डाटा, श्रमबल और बेरोजगार के दर को स्टैटा सॉफ्टवेयर के माध्यम संकलित आकड़ों को विश्लेषित कर सकते हैं। कार्यशाला में शोधार्थियों के सवाल जबाब का दौर भी चला। इसके पहले तीसरे दिन संयोजक और विभागाध्यक्ष प्रोफेसर राजेश पाल के औपचारिक घोषणा के बाद कार्यशाला की शुरुआत हुई। आयोजन सचिव एसोसिएट प्रोफेसर अंकिता गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत , प्रथम और द्वितीय तकनीकी सत्र का संचालन भी किया। कार्यशाला में डॉ. राजीव कुमार, डॉ. राकेश कुमार तिवारी, डॉ.शशिबाला, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. ऊर्जस्विता सिंह आदि शिक्षकों के अलावा सत्येन्द्र प्रताप सिंह,प्रदीप कुमार सिंह,आदित्य झा, पायल दत्ता, सारिका शर्मा,आशीष अमन, आदि शोध छात्रों ने भी भागीदारी की। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in