स्कूल विद्यार्थियों का ग्रुप बना कर डाल दी अश्लील फोटो, पुलिस से शिकायत
स्कूल विद्यार्थियों का ग्रुप बना कर डाल दी अश्लील फोटो, पुलिस से शिकायत

स्कूल विद्यार्थियों का ग्रुप बना कर डाल दी अश्लील फोटो, पुलिस से शिकायत

बागपत, 07 सितम्बर (हि.स.)। जनपद में प्राइवेट स्कूलों के नाम से फर्जी व्हाट्स एप ग्रुप बनाकर अश्लीलता का एक और नया मामला सामने आया है। स्कूल संचालक ने फर्जी स्कूल ग्रुप बनाकर अश्लील ने फोटो डालने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। बड़ौत के गुराना रोड स्थित स्कूल के प्रधानाचार्य विक्रम सिंह दागी ने अपनी शिकायत में बताया कि लॉर्ड महावीरा एकेडमी गुराना रोड बड़ौत एक प्रतिष्ठित और सामाजिक संस्था है। यहां नगर के सैकड़ों विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करते हैं। कक्षा 10 में पढ़ने वाले कुछ विद्यार्थियों के अभिभावक ने बताया है कि ऑनलाइन क्लास के नाम से एक ग्रुप बीआइओ ग्रुप एक्स क्लास के नाम से बनाकर ग्रुप के डीपी पर अनिल तोमर क्लास टीचर और साइंस टीचर क्लास निवासी गूंगाखेड़ी बागपत की फोटो फर्जी तरीके से लगा दिया और ग्रुप में हमारे विद्यार्थी के काफी छात्र-छात्राओं से उनके फोटो मांग लिए गए। लेकिन अभिभावकों द्वारा दी गई जानकारी अनुसार हमारे स्तर पर की गई जांच में यह ग्रुप फर्जी व किसी दूषित मानसिकता से चलाया पाया गया। आरोप है कि ग्रुप संचालक द्वारा अपने मोबाइल नंबर से विद्यार्थी के कुछ बच्चों के मोबाइल नंबर पर अश्लील फोटो भेज दिए गए। जो अत्यंत आपत्तिजनक है। स्कूल संचालक ने पुलिस अधीक्षक, बागबपत से फर्जी ग्रुप चलाने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त कारवाई की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन त्यागी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in