सोसायटीज के सिंगल पॉइंट बिजली कनेक्शन को मल्टी पॉइंट में बदलने का काम जल्द करें पूरा : ऊर्जा मंत्री
सोसायटीज के सिंगल पॉइंट बिजली कनेक्शन को मल्टी पॉइंट में बदलने का काम जल्द करें पूरा : ऊर्जा मंत्री

सोसायटीज के सिंगल पॉइंट बिजली कनेक्शन को मल्टी पॉइंट में बदलने का काम जल्द करें पूरा : ऊर्जा मंत्री

- डीजी सेट और ग्रिड की अलग लाइन वाली 11 सोसायटीज का काम पूरा - अन्य सोसायटीज में सेपरेशन का काम तेज करने के आदेश - 15 जनवरी से शुरू कर मई तक पूरा करें सेपरेशन कार्य लखनऊ, 19 दिसम्बर (हि.स.)। ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने कहा कि सिंगल पॉइंट बिजली कनेक्शन वाली सोसायटीज में उपभोक्ताओं को मल्टी पॉइंट कनेक्शन देने का काम जल्द पूरा करने के निर्देश दिये गये हैं। उपभोक्ता राहत के लिए 15 जनवरी से यह कार्य तेजी से किया जाएगा। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के अंतर्गत 283 सोसायटीज को सिंगल पॉइंट कनेक्शन दिया जा रहा है। इसमें 11 सोसायटीज में कार्य पूरा हो चुका है। इन सोसायटीज में डीजी सेट नहीं थे या डीजी सेट और ग्रिड की लाइन अलग थी। अन्य सोसायटीज में ऐसा न होने से टेक्निकल समस्या है, इसे दूर करने के लिये पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम 15 जनवरी से कार्य शुरू करने जा रहा है जो मई 2021 तक पूरा करने के निर्देश हैं। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि नोएडा, ग़ाज़ियाबाद सहित कई शहरों की हाइराइज सोसायटी से लगातार शिकायतें आ रही थीं कि बिल्डर्स निर्धारित स्लैब से कहीं अधिक बिजली का बिल वसूलते हैं। इसके लिये बिल्डर्स उन दी जा रही सुविधाओं का हवाला देते हैं, जो उपभोक्ता के अधिकार हैं। उत्तर प्रदेश में अब पर्याप्त बिजली है, शेड्यूल के अनुसार पूरे प्रदेश में बिजली दी जा रही है। इसलिये उपभोक्ताओं को राहत देने के लिये सोसायटीज में सिंगल पॉइंट कनेक्शन को मल्टी पॉइंट कनेक्शन यानी उपभोक्ताओं को सेपरेट कनेक्शन देने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि वो विभाग द्वारा निर्धारित दर पर ही बिल भरें। बिजली विभाग से सिंगल पॉइंट कनेक्शन लेकर उपभोक्ताओं को महंगी बिजली देने वाले बिल्डर्स के खिलाफ उपभोक्ताओं की शिकायतों को राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया और तकनीकी अड़चनों को दूर कर निर्बाध और विभागीय दर पर बिजली सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उपभोक्ताओं का वन टाइम खर्च 5 किलोवाट कनेक्शन के लिये कुल 20,220 रुपये (प्रोसेसिंग फीस 100 रुपये, फिक्स्ड चार्ज- 2036 रुपये, मीटर कॉस्ट- 15,000 रुपये, जीएसटी- 18 प्रतिशत। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in