सोशल मीडिया में नये-नये प्रयोग, दुरूपयोग भी हो रहा : पांडेय
सोशल मीडिया में नये-नये प्रयोग, दुरूपयोग भी हो रहा : पांडेय

सोशल मीडिया में नये-नये प्रयोग, दुरूपयोग भी हो रहा : पांडेय

-भाजपा के मंडल प्रशिक्षण वर्ग में नेताओं ने मीडिया के भूमिका पर की चर्चा वाराणसी, 22 अक्टूबर (हि.स.)। डिजिटल इंडिया के युग में हर हाथ में एंड्राइड मोबाइल फोन है। हर आदमी पत्रकार के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर रहा है। सोशल मीडिया में लगातार नये-नये प्रयोग हो रहे हैं, लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं है कि इसका दुरुपयोग भी हो रहा है। ये बातें भाजपा के जिला आईटी सेल प्रभारी अरविंद पांडेय ने कही। पांडेय गुरूवार को पार्टी की ओर से आयोजित शिवपुर मण्डल के प्रशिक्षण शिविर के द्वितीय सत्र को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने सोशल मीडिया के सदुपयोग एवं दुरुपयोग पर चर्चा की। पांडेय ने कहा कि सोशल मीडिया की राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्रों के अलावा भी विभिन्न क्षेत्रों में बड़ी भूमिका रही है। पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर राष्ट्र व्यापी मंडल प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम में वाराणसी के विभिन्न मंडलों में चल रहे प्रशिक्षण वर्ग में शिवपुर मण्डल के प्रशिक्षण शिविर के द्वितीय सत्र में वरिष्ठ नेता देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार ऐसा माहौल बना रही है, जिसमें हर किसी को फायदा होगा। रक्षा क्षेत्र में 74 फीसद एफडीआई को आटोमैटिक रूट से अनुमति दी गई है। इसके साथ ही प्रक्योरमेंट, क्वालिटी और टेस्टिंग की प्रक्रिया को भी सरल और नियोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण वर्ग के मुख्य विषय भारत के सुरक्षा और आत्मनिर्भर भारत और सोशल मीडिया के प्रयोग विषय पर वरिष्ठ नेता अरुण पाठक , संजीव सिंह बिल्लू, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने भी विचार रखा। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/उपेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in