सुजीत हत्याकांड : पीड़ित परिजनों से मिले न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, आजमगढ़ से दो शूटर पुलिस गिरफ्त में
सुजीत हत्याकांड : पीड़ित परिजनों से मिले न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, आजमगढ़ से दो शूटर पुलिस गिरफ्त में

सुजीत हत्याकांड : पीड़ित परिजनों से मिले न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, आजमगढ़ से दो शूटर पुलिस गिरफ्त में

लखनऊ, 21 दिसम्बर (हि.स.) (अपडेट)। मोहनलालगंज के व्यापार मंडल अध्यक्ष व पूर्व प्रधान सुजीत की अंतिम यात्रा में शामिल होकर न्याय मंत्री बृजेश पाठक ने मृतक के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। उन्होंने बताया कि इस घटना के सम्बन्ध में देर रात में ही अधिकारियों से बातचीत की थी। 24 घंटे में घटना के खुलासे व हत्यारों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये है। इसके अलावा इस पूरे मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट ले जाएंगे और आरोपितों को फांसी तक पहुंचाया जाएगा। उधर, पुलिस ने व्यापार मंडल अध्यक्ष की हत्या में आजमगढ़ के दो शार्प शूटरों को पकड़ा है और पूछताछ की गई है। मोहनलालगंज कस्बे निवासी पूर्व प्रधान व मोहनलालगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुजीत पांडेय अपनी सफारी कार से रविवार को मोहनलालगंज से गौरा में लखनऊ-रायबरेली मार्ग पर स्थित अपने ईंट भट्ठे पर जा रहे थे। शाम करीब साढ़े पांच बजे वह जैसे ही भट्ठे के गेट के पास पहुंचे तो मोटर साइकिल सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मेदांता के चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव सोमवार की सुबह अंतिम संस्कार के लिए डलमऊ ले जाया गया। अंतिम संस्कार में हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ी। अध्यक्ष की हत्या की घटना से नाराज व्यापारियों ने दुकानें नहीं खोलीं। अंतिम यात्रा में न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, सांसद कौशल किशोर, यूपीसीएलडीएफ (उत्तर प्रदेश कंस्ट्रक्शन-लेबर डेवलपमेंट फेडरेशन लिमिटेड) के चैयरमैन वीरेंद्र कुमार तिवारी, सपा विधायक अम्ब्रीश पुष्कर भी अंतिम यात्रा में पहुंचे और परिवार को ढांढस बंधाया। हत्या के खुलासे में जुटी टीमें पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने देर रात ही घटना स्थल का निरीक्षण करके मातहतों को इस घटना का खुलासा करने के लिए निर्देश दिए थे। हत्या के खुलासे के लिए डीसीपी रवि कुमार सहित कई अन्य अधिकारियों ने थाने में डेरा डाल रखा है। घटना के खुलासे के लिए कई टीमें पड़ताल में जुट हुई है। मृतक की कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। वहीं, मोहनलालगंज सपा विधायक अम्बरीश पुष्कर ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि अगर 24 घंटे के भीतर हत्या का खुलासा नहीं हुआ तो वह व्यापारियों के साथ कोतवाली में धरने पर बैठेंगे। आजमगढ़ से पकड़े गए दो शूटर इस हत्या के प्ररकण में पुलिस ने आजमगढ़ से दो शार्प शूटरों को पकड़ा है। सूत्रों की माने तो भाड़े के हत्यारों को सुपारी देकर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुजीत कुमार पांडेय की हत्या कराई गई है। मामले में कोई व्यापारिक रंजिश हो सकती है। फिलहाल शूटरों से पूछताछ जारी है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in