सीतापुर : सेउता विधायक ने गन्ना सेंटर का निरीक्षण किया , पकड़ी खामियां
सीतापुर : सेउता विधायक ने गन्ना सेंटर का निरीक्षण किया , पकड़ी खामियां

सीतापुर : सेउता विधायक ने गन्ना सेंटर का निरीक्षण किया , पकड़ी खामियां

सीतापुर,09 दिसम्बर,(हि.स.)। सेउता विधायक ज्ञान तिवारी ने बुधवार को अपने क्षेत्र के महमूदाबाद चीनी मिल के गन्ना सेंटर गोंडा देवरिया व मझगवां का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक को काफी खामियां मिली। बताया जाता है कि इन दोनों सेंटरों पर गन्ना तौल कई दिनों से बंद है। वजह यह है कि चीनी मिल द्वारा जिस ट्रांसपोर्टर का चयन गन्ना उठाने के लिए किया गया है, उसके पास ट्रक व वाहन ही नहीं है। इस कारण गन्ना क्रय केंद्र से ढुलाई का कार्य नहीं हो पा रहा है। गन्ना सेंटरों पर भारी भीड़ उमड़ रही है इससे गन्ना किसान परेशान हैं। गन्ना किसानों ने विधायक को बताया कि वाहन ना होने से वह लोग अपनी ट्रालियां लेकर कई दिनों से खड़े हैं, जिससे गन्ना सूख गया है। वही पर्ची का समय निकलने से पर्चियां खराब हो गई है। अधिकारी उनकी सुनवाई नहीं कर रहे हैं। हम लोग किराए से ट्रॉली व बैलगाड़ी लेकर आए हैं उसका भी भाड़ा अधिक देना पड़ रहा है, जिस कारण गन्ने की आधी कीमत ही वसूल हो पाएगी। इस पर विधायक ज्ञान तिवारी ने कड़ी नाराजगी जताई और मौके पर से ही जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी, चीनी मिल के प्रबंधक से बात कर समस्या का तत्काल समाधान करने को कहा। विधायक ने कहा हमारी सरकार की मंशा है कि किसानों की आय दोगुनी हो। हमारे क्षेत्र का गन्ना किसान इस समस्या से परेशान है, इसकी जिम्मेदारी किसकी है ? उन्होंने जनपद के उच्चाधिकारियों से इस समस्या के अविलम्ब समाधान करने को कहा। विधायक ने कहा 3 दिसम्बर से तौल बंद है गन्ना सेंटर से गन्ना चीनी मिल को नहीं जा पा रहा है इसका कारण यह है कि ट्रांसपोर्टर के पास वाहन ही नहीं है। मात्र एक ट्रक के सहारे गन्ना ढुलाई का कार्य किया जा रहा है। जवाबदेही निश्चित की जाएगी। अविलम्ब समाधान नहीं हुआ तो इस मामले को शासन को अवगत कराया जायेगा। विधायक ज्ञान तिवारी ने हिन्दुस्थान समाचार से बातचीत में कहा कि यह गंभीर समस्या है। समस्या इन दो सेंटर की नहीं है यह समस्या पूरी महमूदाबाद चीनी मिल के सेंटरों की है। विधायक ने कहा इसका संज्ञान लेकर इस पर आज ही निर्णय होना चाहिए और जो जिम्मेदार है उनके खिलाफ कड़ा एक्शन होना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/महेश/दीपक/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in