सीतापुर : सांसद राजेश वर्मा ने रक्षामंत्री से मिलकर फिर उठाया सेना की खाली पड़ी जमीन का मुद्दा, सौंपा मांग पत्र
सीतापुर : सांसद राजेश वर्मा ने रक्षामंत्री से मिलकर फिर उठाया सेना की खाली पड़ी जमीन का मुद्दा, सौंपा मांग पत्र

सीतापुर : सांसद राजेश वर्मा ने रक्षामंत्री से मिलकर फिर उठाया सेना की खाली पड़ी जमीन का मुद्दा, सौंपा मांग पत्र

सीतापुर, 22 दिसम्बर (हि.स.)। सीतापुर के सांसद व उप्र भाजपा में पिछडा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश वर्मा ने मंगलवार को दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भेंट कर जनपद में सेना की खाली पड़ी भूमि के उपयोग को लेकर एक मांग पत्र सौंपा। सांसद ने बताया कि जिले में सेना की सैकड़ों एकड़ भूमि है, जो पिछले कई वर्षों से खाली पड़ी हुई है। इस भूमि का कोई उपयोग भी नहीं हो पा रहा है। उम्मीद है कि मंत्रालय जल्द ही इस पर जनहित में कोई निर्णय लेगा। लोकसभा में उठ चुका है मुद्दा इससे पहले सांसद राजेश वर्मा ने 12 दिसम्बर 2019 को लोकसभा में नियम 377 के तहत बहस में यह मुद्दा उठाया था। जिसमें उन्होंने सैकड़ों एकड़ पड़ी भूमि को जनहित में उपयोग में लाने की मांग की थी। एक वर्ष बीत जाने के बाद भी रक्षा मंत्रालय द्वारा इस पर कोई निर्णय न लिए जाने पर सांसद ने आज रक्षामंत्री से मुलाकात कर इस पर जल्द निर्णय लेने का माँग पत्र सौंपा है। सरकार ने उचित कदम उठाया तो बदल जाएगी सीतापुर की सूरत सीतापुर जिले में शहरी व ग्रामीण इलाकों में सेना की सैकड़ों एकड़ भूमि खाली पड़ी हुई है। नगर में ग्रास फार्म, सदर बाजार, लालकुर्ती, कनवाखेड़ा, आवास विकास कॉलोनी, हुसैनगंज तथा लखीमपुर खीरी सड़क मार्ग पर सेना की जमीनें पिछले कई वर्षों से खाली पड़ी हुई हैं। सांसद राजेश वर्मा की इस मांग पर सरकार ने अगर उचित कदम उठाया तो जिले की सूरत बदल सकती है। जिले का विकास होने के साथ-साथ लोगों को रोजगार मिलने की भी संभावनाएं बन सकती हैं। हिन्दुस्थान समाचार/महेश/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in