सीतापुर: सभासदों ने स्वकर प्रणाली का जताया विरोध, अध्यक्ष को सौंपा नया मसौदा
सीतापुर: सभासदों ने स्वकर प्रणाली का जताया विरोध, अध्यक्ष को सौंपा नया मसौदा

सीतापुर: सभासदों ने स्वकर प्रणाली का जताया विरोध, अध्यक्ष को सौंपा नया मसौदा

सीतापुर, 21 दिसम्बर (हि.स.)। स्वकर प्रणाली को लेकर सीतापुर नगर पालिका प्रशासन द्वारा गठित 8 सभासदों की कमेटी द्वारा नगर पालिका प्रशासन को मसौदा तैयार कर आज दे दिया गया। जिसमें पूरे नगर की एक समान न्यूनतम दरें व जनता के व्यापक हित व कोरोनाकाल को देखते हुए न्यूनतम टैक्स लगाए जाने की मांग की गई है। इसकी एक प्रति नगर पालिका अध्यक्ष राधेश्याम जायसवाल को देते समय सभासदों ने अपना आक्रोश भी प्रगट किया। इस संबंध में भाजपा जिला उपाध्यक्ष व नामित सभासद संजय मिश्र ने नगर पालिका प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि नगर में निर्धारित सर्किल रेट की दरों में व्यापक भेदभाव किया गया है । इन दरों को एक समान लगाना न्याय संगत होगा ।कुछ मोहल्लों में न्यूनतम व कुछ में अधिकतम दरें तय की गई हैं जो कि जनता के हितों के विरुद्ध व अन्यायपूर्ण है। जिला उपाध्यक्ष संजय मिश्रा ने कहा कि हाउस टैक्स व वॉटर टैक्स का 15 परसेंट के हिसाब से निर्धारित किया गया है उसकी जगह पर 7.5% वार्षिक दर निर्धारित किया जाए। इसके अलावा पुराने निर्मित भवनों पर अधिकतम छूट प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि स्वकर प्रणाली के नाम पर जनता पर मनमाने टैक्स लगने का हर कीमत पर विरोध किया जाएगा। इस अवसर पर सभासद लक्खू रस्तोगी, मोनू आर्य, कंचन मेहरोत्रा, अश्विनी शुक्ला, प्रदीप गुप्ता आदि शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार/महेश शर्मा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in