सीतापुर : धान खरीद में भ्रष्टाचार के आरोप में मार्केटिंग इंस्पेक्टर समेत तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज
सीतापुर : धान खरीद में भ्रष्टाचार के आरोप में मार्केटिंग इंस्पेक्टर समेत तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज

सीतापुर : धान खरीद में भ्रष्टाचार के आरोप में मार्केटिंग इंस्पेक्टर समेत तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज

सीतापुर,15 दिसम्बर,(हि.स.)। धान खरीद में हुए भ्रष्टाचार के मामले में विधायक ज्ञान तिवारी के प्रयास से मंगलवार को रामपुर मथुरा थाने में खाद्य एवं रसद विभाग के मार्केटिंग इंस्पेक्टर समेत तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। रामपुर मथुरा क्षेत्र में धान खरीद को लेकर पिछले दो दिनों से सेउता विधायक ज्ञान तिवारी किसानों व क्षेत्रीय ग्रामीणों के साथ क्रय केंद्र पर मौजूद रहकर जांच करा रहे थे। प्रथम दिवस किसानों की शिकायत पर विधायक ज्ञान तिवारी क्रय केंद्र पर पहुंचे थे। उस दौरान ही क्षेत्र के किसानों ने उनसे भ्रष्टाचार होने की शिकायतें की थी। इस पर जिलाधिकारी से वार्ता के बाद दूसरे दिन जिला स्तरीय सदस्य टीम क्रय केंद्र पर पहुंची थी। देर शाम तक जनता से पड़ताल कर किसानों के बयान लिए। अभिलेखों को खोजा गया, जिसमें किसानों व विधायक की शिकायत सही पाई गई। जांच टीम ने पाया कि इस केंद्र के प्रभारी द्वारा जिन किसानों से धान खरीदा गया है, उनसे जहां भारी मात्रा में कटौती की गई है, वहीं सैकड़ों ऐसे किसान हैं जिनको पावती रसीद तक नहीं दी गई है। यही नहीं मानक में होने के बाद भी किसानों का धान रिजेक्ट किया गया है जांच टीम ने पाया कि क्रय केंद्र प्रभारी द्वारा स्थानीय किसानों का धान न खरीद कर दलालों और बिचौलियों के माध्यम से दूसरे क्षेत्रों का धान यहां खरीदा गया है। जिन किसानों का धान खरीदा गया है उनको समय पर भुगतान भी नहीं किया गया है। यही नहीं धान के परिवहन का कोई अभिलेख यहां मौजूद नहीं पाया गया, किसानों को धान वितरण की टोकन व्यवस्था भी यहां लागू नहीं थी। धान खरीद को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा सितम्बर माह में जो बिंदु वार दिशा निर्देश दिए गए थे। उनका भी यहां पालन नहीं किया जा रहा था। आरोप था कि मार्केटिंग इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने राजू टेलर व पंकज जायसवाल के साथ मिलकर धान खरीद प्रक्रिया को पलीता लगाया जा रहा था। यह दोनों लोग किसानों को अपने यहां बुलाते थे और धान खरीद का कम दाम पर सौदा करते थे। विधायक ज्ञान तिवारी ने कहा यह भ्रष्टाचार का एक बड़ा मामला है कुछ लोग हमारी सरकार को बदनाम कर रहे थे जांच में दूध का दूध पानी का पानी हो गया है। विधायक ने कहा सरकार की मंशा स्पष्ट है गांव गरीब किसान उसकी प्राथमिकता है और रामपुर मथुरा क्षेत्र में धान खरीद को लेकर भ्रष्टाचार किया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई जिला अधिकारी पूरे मामले को गहनता के साथ देखेंगे और इसमें अन्य जिम्मेदार वरिष्ठ अधिकारियों की भूमिका की भी जांच करेंगे। विधायक ने एसडीएम महमूदाबाद की भूमिका पर उठाया सवाल तहसील क्षेत्र में निष्पक्ष पारदर्शी व शासन की मंशा के अनुरूप धान खरीद की जिम्मेदारी उप जिला अधिकारी महमूदाबाद पीएल मौर्या पर थी। आरोप है कि उन्होंने अपने दायित्वों का निर्वहन ठीक ढंग से नहीं किया, जिस पर विधायक ज्ञान तिवारी ने भी प्रश्न खड़ा किया है। विधायक ज्ञान तिवारी ने कहा जब इस क्रय केंद्र पर अनियमितताओं की शिकायत शुरुआत से ही आ रही थी तभी मैंने कई बार एसडीएम को बताया और इस केंद्र का निरीक्षण करने को कहा, लेकिन एसडीएम द्वारा इस क्रय केंद्र का आज तक एक बार भी निरीक्षण नहीं किया गया और इस केंद्र पर इतना बड़ा भ्रष्टाचार होता रहा और किसान लुटते रहे लेकिन जिम्मेदार सोते रहे। हिन्दुस्थान समाचार/महेश/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in