सीतापुर : कोरोना वायरस से ग्रसित मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट जारी
सीतापुर : कोरोना वायरस से ग्रसित मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट जारी

सीतापुर : कोरोना वायरस से ग्रसित मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट जारी

सीतापुर,09 दिसम्बर,(हि.स.)। सर्दी के मौसम में कोरोना संक्रमण के बढ़ने की संभावनाओं के बीच जनपद में इस वायरस से ग्रसित मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट जारी है। बुधवार को 1500 से अधिक लोगों की गई जांच रिपोर्ट में केवल पांच नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। पिछले 20 दिनों से नए मिलने वाले मरीजों का आंकड़ा 15 से अधिक नहीं पहुंचा है। रोज आ रही जांच रिपोर्ट में जहां अब 5-10 लोग ही इस वायरस के शिकार हो रहें हैं वहीं निरन्तर घट रहे मरीजों की संख्या जानकर लोग इस खतरे के प्रति लापरवाह भी हो रहें हैं। इसको लेकर स्वास्थ्य महकमा भी राहत महसूस कर रहा है। सतर्क रहें आम नागरिक, खतरा अभी टला नहीं कार्यवाहक मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पीके सिंह ने हिन्दुस्थान समाचार से बताया कि प्रतिदिन लगभग 1800 लोगों की जांच की जा रही है इनमें एक हजार एंटीजन की जांच तथा 800 के आसपास आरटीपीसीआर के जांचे शामिल है। इन जांच रिपोर्ट में औसतन प्रतिदिन 8 से 10 लोग ही कोरोना संक्रमित हो रहें हैं। उन्होंने बताया कि आमजनता व विभाग की सक्रियता से निरन्तर गिरावट जारी है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि खतरा अभी गया नहीं है लोग इसके प्रति सजग व सतर्क रहें। बाजारों में अत्यधिक भीड़भाड़ में से बचते हुए मॉस्क व सैनिटाइजर का प्रयोग लगातार करते रहें। इस महामारी की चपेट में आकर अब तक 71 लोगों की मौत हो गयी है। हिन्दुस्थान समाचार/महेश/दीपक/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in