सीतापुर: अपर मुख्य सचिव पंचायत ने दिए निर्देश, तय समय-अवधि में पात्रों को मिले आवास
सीतापुर: अपर मुख्य सचिव पंचायत ने दिए निर्देश, तय समय-अवधि में पात्रों को मिले आवास

सीतापुर: अपर मुख्य सचिव पंचायत ने दिए निर्देश, तय समय-अवधि में पात्रों को मिले आवास

सीतापुर, 21दिसम्बर (हि.स.)। जनपद के एक दिवसीय दौरे पर आये अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज विभाग मनोज कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत आवास आवंटन कार्य की प्रगति की समीक्षा कर कड़े निर्देश दिये कि निर्धारित समयावधि में पात्रों को आवास दिये जायें। उन्होंने कहा कि 24 दिसम्बर तक निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष प्रक्रिया पूर्ण करते हुये आवास आवंटन के कार्य को सुनिश्चित किया जाये। अपर मुख्य सचिव ने यह भी निर्देश दिये कि जिन गांवों की सूचना पोर्टल पर तकनीकी समस्या के कारण प्रदर्शित नहीं हो रही है उसका केन्द्र की तकनीकी टीम से समन्वय स्थापित करते हुये तत्काल निराकरण सुनिश्चित कराया जाये। सीतापुर जनपद को मिले 42000 आवास अपर मुख्य सचिव श्री सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत उ0प्र0 को लगभग 07 लाख आवास मिले हैं जिसमें जनपद सीतापुर को लगभग 42 हजार आवास मिले हैं। यह आवास पात्रों को 24 दिसम्बर तक स्वीकृत किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें जनपद में लगभग 17 हजार आवास स्वीकृत हेतु शेष हैं। उन्होंने बताया कि इन 07 लाख लाभार्थियों को मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी दिनांक 25 दिसम्बर से 30 दिसम्बर के मध्य आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रथम किश्त एक साथ उनके खाते में दिये जाने की योजना प्रस्तावित है। उन्होंने समय से कार्यों को पूर्ण किये जाने के भी निर्देश दिये। रहमतपुर ग्रंट में चल रहे मनरेगा कार्यों का निरीक्षण किया अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने महोली विकास खण्ड के ग्राम पंचायत रहमतपुर ग्रंट में मनरेगा योजनान्तर्गत चल रहे चक मार्ग पटाई कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिये कि चक मार्ग को पूरी गुणवत्ता के साथ मनाया जाये तथा मानकों को पूरा ध्यान रखा जाये। ग्राम बरमी में बाल्मीकि वाटिका का किया निरीक्षण अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने विकास खण्ड मिश्रिख के ग्राम पंचायत बरमी में मनरेगा कन्वर्जन से बनाये गये बाल्मीकि वाटिका का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिये कि वाटिका का सौन्दर्यीकरण बढ़ाये जाने हेतु घास लगवायी जाये तथा माली की तैनाती करते हुये वाटिका का रख-रखाव सुनिश्चित किया जाये। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार, जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार पाण्डेय, उपायुक्त मनरेगा सुशील कुमार आदि उपस्थिति रहे। हिन्दुस्थान समाचार/महेश शर्मा/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in