सीतापुर: 5 लाख से अधिक किसानों को मिलेगा किसान सम्मान निधि का लाभ
सीतापुर: 5 लाख से अधिक किसानों को मिलेगा किसान सम्मान निधि का लाभ

सीतापुर: 5 लाख से अधिक किसानों को मिलेगा किसान सम्मान निधि का लाभ

सीतापुर, 21दिसम्बर,(हि.स.)। सीतापुर जिले के 5 लाख से अधिक किसानों को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दी जाने वाली किसान सम्मान निधि का लाभ मिलेगा। मोदी ने किसानों के हित से कभी भी समझौता नहीं किया है। यह बात सेउता विधायक ज्ञान तिवारी ने अपनी विधानसभा के रामपुर मथुरा क्षेत्र के गांवो में करीब 2 करोड़ से अधिक रुपए की सड़कों का सोमवार को लोकार्पण करने के दौरान कही। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में विधायक ज्ञान तिवारी ने कहा पीएम मोदी ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का संकल्प लिया है। उसी को ध्यान में पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री के निर्देशन में विकास कार्य हो रहे हैं। जिले के 5 लाख से अधिक किसानों को मिलेगा किसान सम्मान निधि का लाभ विधायक ने कहा आने वाली 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री 9 करोड़ किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के 18 हजार करोड़ देंगे, जिसमें से 2 करोड़ 30 लाख किसान उत्तर प्रदेश के हैं । सीतापुर जनपद के इसमें 592000 किसान शामिल है इन किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिलेगा ।विधायक ने कहा यह बहुत बड़ी उपलब्धि है मैं सभी किसानों को मैं हृदय से बधाई देता हूं उन्होंने आगे कहा जब किसान को नई तकनीक, समय पर बीज और खाद, कृषि वैज्ञानिकों की उचित सलाह और सहयोग मिलेगा, तो हमारे अन्नदाता वह सब करने में समर्थ होंगे, जिसकी देश उनसे अपेक्षा रखता है. इन सभी कार्यों का लक्ष्य अपने अन्नदाता के जीवन में खुशहाली और समृद्धि लाना है। विधायक ने कहा प्रधानमंत्री के निर्देशन में उत्तर प्रदेश विकास की ओर अग्रसर हो रहा है उन्होंने कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हमारा विधानसभा क्षेत्र विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। विधायक ने बताया मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री स्तर से क्षेत्र के विकास के लिए अनेक अन्य सड़कों को मंजूरी मिली है जिन पर भी जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/महेश शर्मा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in