सीडीओ ने बीएसए कार्यालय में ड्यूटी से नदारत दो कर्मियों का रोका वेतन
सीडीओ ने बीएसए कार्यालय में ड्यूटी से नदारत दो कर्मियों का रोका वेतन

सीडीओ ने बीएसए कार्यालय में ड्यूटी से नदारत दो कर्मियों का रोका वेतन

- सीडीओ के निरीक्षण में गायब मिले कर्मचारी, एक टीचर को मिली कठोर चेतावनी हमीरपुर, 24 दिसम्बर (हि.स.)। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) के गुरुवार को यहां बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय का औचक निरीक्षण में तमाम कर्मचारी ड्यूटी से नदारत पाये गये। सीडीओ ने कड़ी नाराजगी जताते हुये विभाग के एमआईएस व लेखाकार के खिलाफ कार्यवाही करते हुये वेतन रोकने के आदेश जारी कर दिये है। एक शिक्षक को कठोर चेतावनी भी दी गयी है। मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार वैश्य ने बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं वित्त लेखाधिकारी के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में एमआईएस जीवेश रंजन और लेखाकार पंकज मिश्रा ड्यूटी से नदारत पाये गये। इन दोनों कर्मियों के वेतन रोकने की संस्तुति कर दी गयी है। निरीक्षण के समय देरी से आये टीचर नीतेन्द्र कुमार त्रिपाठी को सीडीओ ने देखते ही फटकार लगायी और कठोर चेतावनी देने के निर्देश दिये गये। सीडीओ ने बीएसए सतीश कुमार को निर्देश दिये कि कार्यालय में भ्रमण पंजिका रखी जाये। अधिकारी और कर्मचारी जब भी भ्रमण पर जाये तो उसके पहले इस पंजिका में जरूर अंकन किया जाये। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज/ मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in