सीएसआर बजट से गंगा घाट की होगी पिचिंग
सीएसआर बजट से गंगा घाट की होगी पिचिंग

सीएसआर बजट से गंगा घाट की होगी पिचिंग

-नगर के फतहां स्थित एसपी आवास के सामने हो रहा कटान -प्रति वर्ष बाढ़ से कट जा रही है घाट की मिट्टी, सड़क पर संकट मीरजापुर, 03 नवम्बर (हि.स.)। नगर के फतहां स्थित एसपी आवास के पास गंगा के कटान से क्षति हुए घाट की पिचिंग करायी जाएगी। जिले में निर्माण कार्य कराने वाली विभिन्न कम्पनियों के सीएसआर बजट से इस घाट की पिचिंग पर लगभग 40 लाख रुपये खर्च किया जाएगा। इस घाट का पीचिंग न कराए जाने से कभी भी एसपी आवास के सामने की सड़क गंगा में समाहित हो सकती है। जिले के गंगा घाटों को कटान से मुक्ति दिलाने के लिए जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने बेहतर पहल की है। शासन से बजट न मिल पाने के कारण उन्होंने जिले में विकास कार्य कराने वाली विभिन्न कम्पनियों की मदद गंगा घाटों को कटान से मुक्ति दिलाने की योजना तैयार कराया है। जिलाधिकारी ने सबसे पहले फतहां स्थित एसपी आवास के सामने के गंगा घाट का चयन किया है। यहां गंगा के कर्व में होने के कारण प्रति वर्ष बरसात के दिनों में गंगा में बाढ़ आने पर घाट को भारी क्षति पहुंच रही है। स्थिति यह है कि घाट के बगल से गुजरी सड़क भी कटान की चपेट में आने के करीब पहुंच गयी है। इस घाट पर कटान करीब एक दशक से हो रहा है। इसके बावजूद अब तक जिले में तैनात रहे किसी भी जिलाधिकारी ने कोई पहल नहीं की। यह दीगर बात है कि इसी रास्ते से जिलाधिकारी ही नहीं बल्कि जिले के अधिकांश अधिकारी ट्रांजिट हास्टल और न्यायिक अधिकारी अपने आवास से प्रतिदिन कलक्ट्रेट और कचहरी आते जाते हैं। वहीं जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल की नजर जब घाट के कटान पर पड़ी तो उन्होंने सबसे पहले इसी घाट को कटान से मुक्ति दिलाने की योजना तैयार की है। इस घाट की पिचिंग और रिटर्निंग वाल बनवाने का खर्च लगभग चालीस लाख रुपये खर्च आंका गया है। इस धन की व्यवस्था विभिन्न कम्पनियों के सीएसआर बजट से की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in