सीएमओ ने लक्ष्मी नगर के अर्बन हेल्थ पोस्ट का आकस्मिक निरीक्षण किया
सीएमओ ने लक्ष्मी नगर के अर्बन हेल्थ पोस्ट का आकस्मिक निरीक्षण किया

सीएमओ ने लक्ष्मी नगर के अर्बन हेल्थ पोस्ट का आकस्मिक निरीक्षण किया

- बलदेव, बरसाना में भी निजी क्लीनिकों की चेकिंग में गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई की गई मथुरा, 28 अगस्त (हि.स.)। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने निजी क्लीनिक और सरकारी स्वास्थ्य उप केंद्रों की चेकिंग का अभियान तेज कर दिया है।मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजीव यादव ने शुक्रवार को अर्बन हेल्थ पोस्ट लक्ष्मी नगर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में मुख्य चिकित्साधिकारी ने उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया, जिसमें महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता विमलेश, सुषमा तथा रामेश्वर सिंह लैब टेक्नीशियन आदि अनुपस्थित पाए गए। इसके बाद औषधि भंडार देखा जिसमें दवाइयां प्रचुर मात्रा में मिलीं। लेबर रूम आदि का भी निरीक्षण भी किया। साफ सफाई की व्यवस्था ठीक पाई गई। अनुपस्थित पाए गए स्टाफ से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए गये। निरीक्षण के समय मुख्य चिकित्साधिकारी के साथ एनयूएचएम के नोडल अधिकारी डॉ भूदेव सिंह के साथ अन्य स्टाफ मौजूद था। विदित हो कि कोविड-19 के संक्रमण को प्रत्येक दशा में रोकने हेतु निजी क्लीनिक व सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों के आकस्मिक निरीक्षण का निर्णय लिया गया है। सीएमओ डॉ यादव ने प्राईवेट नर्सिंग होम के स्वामियों से भी अनुरोध किया है कि वे शासन द्वारा दिये गये सभी निर्देशों का पालन प्रत्येक दशा में करें। शासन द्वारा निर्देशों के पालन सुनिश्चित कराने हेतु जांच कमेटी समय-समय पर उनके क्लीनिक की चेकिंग करेगी। इसी क्रम में बलदेव के प्रभुकृपा अस्पताल का निरीक्षण कर अनियमितताएं पाने के कारण एसीएमओ डॉ. राजीव गुप्ता ने लाईसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की। दो दिन पूर्व बरसाना में तीन क्लीनिकों पर छापा मारा गया था और कार्यवाही की गयी थी। हिन्दुस्थान समाचार/महेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in