सीएचसी में बनी निष्प्रयोज्य इमारतों का जल्द ध्वस्तीकरण किया जाये: जिलाधिकारी
सीएचसी में बनी निष्प्रयोज्य इमारतों का जल्द ध्वस्तीकरण किया जाये: जिलाधिकारी

सीएचसी में बनी निष्प्रयोज्य इमारतों का जल्द ध्वस्तीकरण किया जाये: जिलाधिकारी

- डीएम व विशेष सचिव ने सीएचसी बबीना का किया निरीक्षण, मिली व्यापक गंदगी झांसी, 29 सितम्बर(हि.स.)। जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी और उत्तर प्रदेश शासन से आई टीम के सदस्य विशेष सचिव सिंचाई विभाग प्रेम रंजन सिंह ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबीना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान व्यापक गंदगी पाई जाने पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि एक माह में रोगी कल्याण समिति के माध्यम से संपूर्ण परिसर की रंगाई पुताई एवं साफ सफाई कराई जाये। उन्होंने वहां 4 इमारतें जो निष्प्रयोज्य हैं उनके ध्वस्तीकरण के आदेश दिए। परिसर में वेटरनटी हाॅल की हालत भी ठीक न होने पर दुरुस्त कराए जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने सीएचसी में स्टाॅफ की उपलब्धता की जानकारी ली और स्वीपर न होने की दशा में उन्होंने तत्काल एनआरएचएम के माध्यम से पर्याप्त स्वीपर की उपलब्धता करने के निर्देश दिए। परिसर के भ्रमण के दौरान होम्योपैथिक वार्ड को भी बेहतर व साफ-सुथरा किए जाने के निर्देश दिए। सीएचसी परिसर में सांसद निधि से निर्मित रैन बसेरा को हैंड ओवर करने के लिए परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण को निर्देशित करते हुए कहा कि जल्द हस्तांतरण की कार्यवाही करे, ताकि जनता को लाभ मिल सके। जिलाधिकारी व विशेष सचिव सिंचाई ने सीएचसी परिसर का भ्रमण करते हुए सारी व्यवस्थाओं को देखा मौके पर एंटीजन टेस्टिंग की भी जानकारी ली। सीएचसी निरीक्षण में पंजीकरण कक्ष को देखा तथा रजिस्टर का अवलोकन करते हुए आने वाले मरीजों की संख्या के बारे में जानकारी ली। ओपीडी व ओटी का भी निरीक्षण किया तथा कमियों को इंकित करते हुए उन्हें दूर किए जाने के निर्देश दिए। जनपद में कोविड पेशेंट की बढ़ती संख्या को नियंत्रित करने के लिए बबीना कैंट हॉस्पिटल को कोविड एल-1 हॉस्पिटल बनाए जाने और उपलब्ध व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बबीना में कोविड पेशेंट को झांसी ले जाना एवं ठीक होने के बाद उन्हें वापस बबीना लाने के लिए एंबुलेंस की अधिक आवश्यकता पड़ रही है। यदि बबीना में ही कैंट हॉस्पिटल में 25 बेड कोविड हॉस्पिटल बना दिया जाए तो यहां के लोगों को आराम होगा। उन्हें झांसी भर्ती होने नहीं भेजा जाएगा वह यहीं उपचार करा सकते हैं। जिलाधिकारी व विशेष सचिव ने बबीना में एल-1 हॉस्पिटल के लिए अन्य विकल्प जैसे कंटेंनमेंट बोर्ड प्रशिक्षण केंद्र में तथा सेंट मार्क स्कूल को भी देखा। सीएससी बबीना के निरीक्षण से पूर्व जिलाधिकारी व विशेष सचिव ने कलेक्टर स्थित आईसीसीसी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि विभागाध्यक्षों के प्रतिनिधि समय से कमांड सेंटर में उपस्थित हो अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। होमआइसोलेशन, एंबुलेंस, ट्रैकिंग आदि से जुड़े कर्मचारियों से किए गए कार्य की रिपोर्ट ली। इस दौरान अपरजिलाधिकारी बी प्रसाद, सीओ केन्ट बबीना महेश चंद्र सैनी, ओएस कैन्ट एसके कुशवाहा, अधीक्षक सीएचसी बबीना डा अंशुमान तिवारी, डा अशोक कुमार तिवारी, डा. जीएस गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/महेश/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in