सीएचसी अधीक्षक के स्थानांतरण को लेकर आशाओं ने तालाबंदी किया
सीएचसी अधीक्षक के स्थानांतरण को लेकर आशाओं ने तालाबंदी किया

सीएचसी अधीक्षक के स्थानांतरण को लेकर आशाओं ने तालाबंदी किया

जौनपुर, 23 नवम्बर (हि.स.)। महराजगंज थाना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सवंसा में सोमवार को सीएचसी अधीक्षक डॉ स्वतंत्र कुमार गौतम का स्थानांतरण कर दिए जाने से नाराज आशा एवं आशासंगिनियों ने अस्पताल का ताला बंद कर धरने पर बैठ गई। आशाओं का कहना है कि जब तक स्थानान्तरण वापस नहीं लिया जाएगा, तब तक ताला बंद कर धरना जारी रहेगा। जिला चिकित्साधिकारी डॉ राकेश कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ स्वतंत्र गौतम का स्थानांतरण महाराजगंज से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रंजीतपुर सिकरारा कर दिया है। वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शशिकांत पटेल को नया चिकित्सा अधिकारी बनाया है। जिसके विरोध में आशा एवं आशा संगिनियों ने विद्यावती के नेतृत्व में अस्पताल के मुख्य द्वार का दरवाजा बंद कर पर ताला लगाकर धरने पर बैठ गई हैं। इस दौरान ओपीडी, एक्स-रे,पैथालाजी, दंत परीक्षण कक्ष एवं नेत्र परीक्षण कक्ष तथा कार्यालय पूरी तरह बंद है। अस्पताल के सभी कर्मचारी एवं डॉ डॉक्टर अस्पताल के बाहर टहल रहे हैं। दवा लेने आए मरीज परेशान रहे। इस संबंध में आशा एवं आशा संगिनिओ का कहना है जब तक चिकित्सा अधिकारी डॉ स्वतंत्र कुमार गौतम का स्थानांतरण रद्द नहीं किया जाता है तब-तक धरने से नहीं हटेंगी। इस दौरान इमरजेंसी सेवा खुली रही। धरने में मुख्य रूप से विद्यावती, ममता सिंह, सुनीता देवी,विमला सिंह, सरस्वती यादव,सुनीता गौतम, शकुंतला गौतम, साधना विन्द, बिंदू देवी, बेवी सिंह, गीता तिवारी, रिंकी मिश्रा आदि मुख्य रूप से शामिल हैं। इस दौरान डॉ ओंकार भारती, डॉ स्वाति, डॉक्टर केके निगम आदि अस्पताल के कर्मचारी बाहर टहलते रहें। हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in