सिद्धार्थ नाथ राजकीय इंजीनियरिंग कालेज मैनपुरी व सोनभद्र की प्रशासनिक परिषद के बने अध्यक्ष
सिद्धार्थ नाथ राजकीय इंजीनियरिंग कालेज मैनपुरी व सोनभद्र की प्रशासनिक परिषद के बने अध्यक्ष

सिद्धार्थ नाथ राजकीय इंजीनियरिंग कालेज मैनपुरी व सोनभद्र की प्रशासनिक परिषद के बने अध्यक्ष

प्रयागराज, 05 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल द्वारा प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह को राजकीय इंजीनियरिंग कालेज मैनपुरी एवं सोनभद्र की प्रशासनिक परिषद का अध्यक्ष नामित करने के बाद शहर पश्चिमी वासियों ने प्रसन्नता जतायी है। इससे पहले वह कन्नौज राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रशासनिक परिषद के अध्यक्ष मनोनीत किए गए थे। मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी ने गुरुवार को बताया कि इस खुशी में हुई बैठक के दौरान काशी प्रान्त के भाजपा क्षेत्रीय मंत्री कमलेश गौतम ने कहा कि मंत्री ने खादी ग्रामोद्योग के माध्यम से भारतीय तकनीकों को भारतीय संस्कृति के अनुरूप महिलाओं को आत्मनिर्भरता की ओर स्वरोजगार के जरिए स्वावलंबी बनाने की प्रेरणा दी है। अधिवक्ता पवन श्रीवास्तव ने कहा कि शहर पश्चिमी की पहचान अब विकास बन गया है। पूर्व पार्षद चन्द्रभूषण सिंह पटेल ने कहा शहर पश्चिमी के गांव और शहर को आधुनिक भारत की कड़ी से जोड़कर गांव, गरीब, किसान और मजदूरों तथा महिलाओं के मार्गदर्शक बने। ग्राम गांजा प्रधान प्रतिनिधि रंजीव सिंह पटेल ने कहा उनके गांव में शहर पश्चिमी का पहला उद्योग स्थापित होने जा रहा है। पाल समुदाय के भेड़ों का ऊन प्रोसेसिंग होकर उत्तर प्रदेश के सात कंबल फैक्टरियों में जायेगा जो पूरे समाज को गौरवान्वित करेगा। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in