सिगनलिंग उपकरणों में आग लगने पर फायर अलार्म सिस्टम करेगा नियंत्रित
सिगनलिंग उपकरणों में आग लगने पर फायर अलार्म सिस्टम करेगा नियंत्रित

सिगनलिंग उपकरणों में आग लगने पर फायर अलार्म सिस्टम करेगा नियंत्रित

प्रयागराज, 20 जुलाई (हि.स.)। प्रयागराज मंडल द्वारा सिगनलिंग उपकरणों को आग से बचाने के लिए टूंडला जं. के दो उपकरण कक्षों में फायर अलार्म सिस्टम लगाया गया, जो रिले रूम के अंदर आग लगने पर उसे बुझाने में सक्षम तो है ही साथ ही यह तत्काल अलार्म बजाने के साथ-साथ सम्बंधित अधिकारियों को एसएमएस भी भेजता है। जनसम्पर्क अधिकारी केशव त्रिपाठी ने बताया कि रिले रूम में आग लगने से महत्वपूर्ण और महंगी सिगनल इंटरलाकिंग को भारी नुकसान हो सकता है। साथ ही, रेल परिचालन भी बुरी तरह से प्रभावित होता है। इस कार्य से रिले रूम में आग लगने पर उसे आसानी से नियंत्रित किया जा सकेगा। प्रयागराज मण्डल में वर्षा काल के दौरान बड़े स्टेशन यार्डों में जलभराव से ट्रैक सर्किट फेल हो जाता है तथा रेल परिचालन पर इसका बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। सिग्नल विभाग द्वारा इस समस्या को दूर करने के लिए ऐसे सभी बड़े यार्डों में डीसी ट्रैक सर्किट के साथ एक्सल काउंटर लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अलीगढ़ स्टेशन के प्लेटफॉर्म 1, 2, 3, 4 पर डीसी ट्रैक सर्किट के साथ सिंगल सेक्शन डिजिटल एक्सल काउंटर लगाकर डूअल डिटेक्शन का कार्य पूरा किया गया। इससे बरसात के मौसम में जलभराव के कारण अब डीसी ट्रैक फेल होने पर भी गाड़ियों का संचालन बाधित नहीं होगा। इसके अलावा सिगनल प्रणाली में लगातार सुधार करते हुए दीनदयाल उपाध्याय -प्रयागराज सेक्शन के कैलहट स्टेशन के इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग को वार्म स्टैंडबाई से हाट स्टैंडबाई में अपग्रेड किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in