सामुदायिक शौचालयों के निर्माण न कराये जाने पर बीडीओ को नहीं मिलेगा वेतन - डीएम
सामुदायिक शौचालयों के निर्माण न कराये जाने पर बीडीओ को नहीं मिलेगा वेतन - डीएम

सामुदायिक शौचालयों के निर्माण न कराये जाने पर बीडीओ को नहीं मिलेगा वेतन - डीएम

- समीक्षा बैठक में बीडीओ और तहसीलदारों को डीएम ने फटकारा हमीरपुर, 30 सितम्बर (हि.स.)। स्वच्छ भारत मिशन के तहत सामुदायिक शौचालयों के निर्माण को लेकर गुरुवार को आयोजित समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने खंड विकास अधिकारियों (बीडीओ) को कड़ी फटकार लगाते हुये चेतावनी दी कि यदि 15 अक्टूबर तक गौवंश संरक्षण, चारागाह विकास, पंचायत भवनों के निर्माण और सामुदायिक शौचालयों के निर्माण कार्य नहीं पूर्ण कराये गये तो बीडीओ की पगार रोकी जायेगी। कलेक्ट्रेेट मीटिंग हाल में समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद की कतिपय ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालयों के निर्माण के लिये स्थल चयन में होने वाली भूमि उपलब्ध न कराये जाने पर तहसीलदारों को कड़ी फटकार लगायी है। उन्होंने निर्देश दिये कि सामुदायिक शौचालयों के निर्माण के लिये निर्विवाद भूमि प्राथमिकता के साथ उपलब्ध करायी जायेगी। इसमें किसी भी प्रकार की लेट लतीफी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि सामुदायिक शौचालयों का निर्माण बहुत महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इसका भारत सरकार द्वारा सीधे मॉनिटरिंग की जा रही है। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि सामुदायिक शौचालयों के निर्माण हेतु भूमि की उपलब्धता में किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति उत्पन्न नहीं होनी चाहिए। किसी भी प्रकार के विवाद को बीडीओ व तहसीलदार द्वारा संयुक्त रूप से सुलझाया जाए। जमीन की उपलब्धता ना होने पर ही उसके विनिमय का प्रस्ताव दिया जाए। सामुदायिक शौचालयों हेतु जिन स्थानों पर अभी निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है। उनमें शीघ्र प्रारंभ किया जाए तथा 15 अक्टूबर से पूर्व सभी प्रस्तावित स्थानों पर शौचालयों का निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि गोवंश संरक्षण, चारागाह विकास, पंचायत भवन निर्माण/जीर्णाेद्धार व सामुदायिक शौचालय के कार्यों को 15 अक्टूबर तक पूर्ण न किए जाने पर संबंधित खंड विकास अधिकारियों का वेतन रोक दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील व ब्लाक स्तर पर नियुक्त अधिकारियों द्वारा अपने संबंधित तहसील/ब्लाक मुख्यालय में ही निवासरत रहकर अपने दायित्वों को संपादित किया जाए। शनिवार व रविवार को उपजिलाधिकारियो द्वारा अपनी संबंधित तहसील व विकासखंड का निरीक्षण कर वहां नियुक्त अधिकारियों/कर्मचारियों के उपस्थिति संबंधी सूचना दी जाए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार व अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव पीढ़ी चित्रसेन डीपीआरओ राजेंद्र प्रकाश समस्त खंड विकास अधिकारी व तहसीलदार तथा संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in