साप्ताहिक बाजार ठेकेदारों का एक प्रतिनिधि मंडल एसडीएम से मिला
साप्ताहिक बाजार ठेकेदारों का एक प्रतिनिधि मंडल एसडीएम से मिला

साप्ताहिक बाजार ठेकेदारों का एक प्रतिनिधि मंडल एसडीएम से मिला

नजीबाबाद (बिजनौर), 10 अक्टूबर (हि.स.)। थाना क्षेत्र के ग्रामीणों और साप्ताहिक बाजार ठेकेदारों का एक प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम से मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल ने सोशल डिस्टेंसिंग से साप्ताहिक बाजार लगाने, अन्यथा ठेके की धनराशि वापस करने की मांग की। शनिवार को साप्ताहिक बाजार के ठेकेदार ऋषिपाल सिंह, रविंद्र सिंह, नीरज कुमार के नेतृत्व में मंडावली क्षेत्र के ग्रामीणों का एक प्रतिनिधि मंडल एसडीएम बृजेश कुमार से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्रत्येक रविवार को मंडावली में आयोजित साप्ताहिक बाजार के लिए जनवरी 2020 में 8.25 लाख रुपए का ठेका होने के तीन माह के भीतर कोविड-19 संक्रमण में साप्ताहिक बाजार बंद होने की स्थिति से एसडीएम को अवगत कराया। प्रतिनिधि मंडल ने ग्रामीणों और ठेकेदारों को होने वाली परेशानी पर चिंता व्यक्त की गई। ग्रामीणों और ठेकेदारों की ओर से प्रतिनिधि मंडल में शामिल पूर्व प्रधान राकेश त्यागी, बलराज त्यागी, रविंद्र सिंह, विक्रांत चौधरी, तेजपाल सिंह, सतीश कुमार ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मंडावली में साप्ताहिक बाजार आयोजित करने की अनुमति देने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल ने साप्ताहिक बाजार संचालन न होने की स्थिति में बाजार लगाने के लिए ठेके में जमा कराई गई धनराशि वापस कराने की मांग की। हिन्दुस्थान समाचार/रिहान अन्सारी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in