सांसद रविंदर कुशवाहा ने गोरखपुर से माझी तक फोरलेन सड़क का मुद्दा संसद में उठाया
सांसद रविंदर कुशवाहा ने गोरखपुर से माझी तक फोरलेन सड़क का मुद्दा संसद में उठाया

सांसद रविंदर कुशवाहा ने गोरखपुर से माझी तक फोरलेन सड़क का मुद्दा संसद में उठाया

बलिया, 15 सितम्बर (हि. स.)। सलेमपुर के सांसद रविंदर कुशवाहा ने मंगलवार को लोकसभा में अपने संसदीय क्षेत्र के बेल्थरारोड-सिकन्दरपुर होते हुए बांसडीह के माझी घाट बिहार बार्डर तक एनएचएआई के द्वारा फोरलेन सड़क के निर्माण की मांग रखी। उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से यह मांग रखते हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश के विकास के लिए इसे जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के बलिया और देवरिया में अच्छी रोड कनेक्टिविटी न होने के कारण कोई अच्छा उद्योग-धंधा नहीं है। श्री कुशवाहा ने दोहराया कि 2014 से ही मैं यह मांग करता आ रहा हूं कि गोरखपुर से देवरिया होते हुए बेल्थरारोड, सिकन्दरपुर, बांसडीह व मनियर होते हुए बिहार से लगी सीमा माझी तक लगभग दो सौ किलोमीटर तक एनएचएआई द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर फोरलेन सड़क बनाई जाय। मुझे खुशी है कि गोरखपुर से सलेमपुर तक फोरलेन सड़क बन गई है। लेकिन सलेमपुर से आगे बेल्थरारोड, सिकन्दरपुर, बांसडीह, मनियर, रेवती व माझी तक यानी बिहार बार्डर के माझी तक इस सड़क को बनाने की लगातार मांग की है। कहा कि मैं सदन के माध्यम से केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से इसे जल्द पूरा करने की मांग करता हूं। ताकि इस इलाके की रोड कनेक्टिविटी बढ़िया हो जाय। जिससे लोग विकास की मुख्य धारा से जुड़कर आगे बढ़ें। सांसद द्वारा फोरलेन सड़क की मांग सदन के उठाये जाने से भाजपा कार्यकर्ता व समर्थकों में खुशी की लहर है। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in