सहूलियत : दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ड्यूटी बजायेंगे एम्स चिकित्सक
सहूलियत : दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ड्यूटी बजायेंगे एम्स चिकित्सक

सहूलियत : दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ड्यूटी बजायेंगे एम्स चिकित्सक

गोरखपुर, 03 अक्टूबर (हि.स.)। गोरखपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के चिकित्सक अब दो अन्य स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) पर आने वाले मरीजों के इलाज की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। इसकी शुरुआत खोराबार ब्लॉक के शिवपुर सीएचसी से 06 अक्टूबर से शुरू होगी। शीघ्र ही सरदार नगर ब्लॉक के डुमरी सीएचसी में आने वाले मरीजों को भी एम्स के चिकित्सकों की सेवाएं मिलनी शुरू होंगी। फिलहाल, एक सप्ताह में केवल मंगलवार और शुक्रवार को ही एम्स चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। जैसे जैसे मरीजों की संख्या बढ़ेगी, वैसे वैसे एम्स चिकित्सकों के ड्यूटी के दिनों की संख्या में इजाफा होगा और इसे प्रतिदिन करने की योजना है। एम्स के डॉक्टरों ने दो अस्पातालों को लिया है गोद एम्स के आसपास के इलाकों में लोगों को उनके घर के पास इलाज की बेहतर सुविधा देने के लिए कम्युनिटी मेडिसिन ऐंड फैमिली मेडिसिन विभाग ने दो सीएचसी को गोद लिया है। इन सीएचसी में स्वास्थ्य विभाग के लैब टेक्निशियन और पैरामेडिकल स्टाफ रहेंगे लेकिन इलाज एम्स के डॉक्टर करेंगे। 20 रुपये में पंजीकरण, 10 रुपये शुल्क इलाज के लिए आए मरीजों से 30 रुपये जमा कराए जाएंगे। इनमें से 20 रुपये एक साल के पंजीकरण और 10 रुपये ओपीडी का शुल्क है। लेकिन सीएचसी में पंजीकरण कराने वाले मरीज यदि जरूरत पड़ने पर एम्स बुलाए जाते हैं तो उनसे पंजीकरण शुल्क नहीं लिया जाएगा। मेडिको लीगल नहीं करेंगे एम्स के डॉक्टर सीएचसी की पूरी व्यवस्था देखेंगे लेकिन मेडिको लीगल वह नहीं करेंगे। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉक्टर की तैनाती की जाएगी। ग्रामीणों के बीच में रहकर बीमारियों और इलाज से होने वाले फायदों की जानकारी के लिए डॉक्टरों के रात में भी सीएचसी में रुकने की योजना है। बोले सीएमओ मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्रीकांत तिवारी के मुताबिक एम्स के कम्युनिटी मेडिसिन ऐंड फैमिली मेडिसिन विभाग की ओर से 06 अक्टूबर को शिवपुर में स्वास्थ्य सेवाओं की शुरुआत होगी। डुमरी में रंगाई-पोताई का काम तेजी पर है। काम पूरा होते ही एम्स के डॉक्टर वहां भी जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को इससे काफी फायदा मिलेगा। स्वास्थ्य विभाग, एम्स का पूरा सहयोग करेगा। हिन्दुस्थान समाचार/आमोद/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in