सहूलियत की जगह मुसीबत बना रेलवे अंडरपास ब्रिज
सहूलियत की जगह मुसीबत बना रेलवे अंडरपास ब्रिज

सहूलियत की जगह मुसीबत बना रेलवे अंडरपास ब्रिज

मीरजापुर, 10 जुलाई (हि.स.)। प्रयागराज से पं. दीनदयाल उपाध्याय रेल मार्ग के नीचे लोगों की सुविधा के लिए अंडरपास ब्रिज बनाया गया है, लेकिन उसके अंदर पानी भरा होने से लोगों का निकलना दूभर हो गया है। इससे लोग अंदर से निकलने से कतराने लगे हैं। कई बार शिकायत के बाद भी समस्या दूर नहीं हो सकी है। रेलवे ने मैनपावर कम करने के लिए जिले के कई स्थानों पर अंडरपास ब्रिज बनाया है। नटवां के पास रेलमार्ग के नीचे अंडरपास ब्रिज बनवाया गया था। लोगों को लगा कि इससे उनकी परेशानी दूर हो जाएगी और जाम से भी निजात मिल जाएगी। लेकिन अब वही मुसीबत बन गया है। यही हाल विंध्याचल के पटेंगरा, रेहड़ा चुंगी व दूधनाथ चुंगी का है। इस समय अंडरपास ब्रिज के अंदर बारिश का पानी भर गया है। पानी निकालने की कोई व्यवस्था न होने से अंडरपास ब्रिज तालाब बन गया है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि लोगों का पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि अंडरपास ब्रिज से पानी निकालने के लिए कई बार शिकायत दर्ज करा चुके हैं लेकिन कोई भी कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई। वहीं विंध्यधाम पहुंचने के बाद श्रद्धालुओं को विंध्यवासिनी मंदिर तक पहुंचने के लिए लगभग तीन किलोमीटर अधिक चक्कर लगाना पड़ रहा है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि सभी अंडरपास ब्रिज में पानी सोखने के लिए ग्राउंड लेवल तक पाइप डाले गए हैं, लेकिन इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि तेज बारिश में उनकी क्षमता नहीं के बराबर होती है और देखरेख के अभाव में वो नकारा साबित हो रहे हैं। नगर पालिका परिषद मीरजापुर के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कहा कि अंडरपास ब्रिज के सफाई की जिम्मेदारी रेलवे प्रशासन की है। जल जमाव की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी से बात किया था। डीएम ने जीएम को पत्र लिखकर समस्या से अवगत करा दिया है। अगर फिर भी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो नगर पालिका की ओर से पानी निकासी कराकर सफाई कराई जाएगी। ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने कहा कि रेलवे अंडरपास ब्रिज में जल जमाव की शिकायत मिली है। मामले को लेकर भारत सरकार को चिठ्ठी भेजी गई है। जिला प्रशासन से बात कर जल्द ही समस्या का समाधान कराया जाएगा। ग्रामीणों के लिए दुविधाजनक बनते जा रहे अंडरपास ब्रिज रेलवे फाटक की समस्या से समाधान दिलाने के लिए राजगढ़ क्षेत्र के धनसीरिया-सतौहा संपर्क मार्ग, धनसीरिया-मधुपुर, भीटी-भवानीपुर व नुनौटी- गोल्हनपुर संपर्क मार्ग पर बने रेलवे अंडरपास ब्रिज समस्या बनते जा रहे हैं। जहां बारिश का पानी इकट्ठा होने से आवागमन पूरी तरह ठप है। विधायक के निर्देश के बाद भी नहीं हुआ समाधान विगत दिनों नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने पटेंगरा पुल का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिया था कि जल्द से जल्द पानी निकासी कराकर जल जमाव की समस्या का समाधान कराया जाए। इसके बाद भी कोई समाधान नहीं निकला। जबकि केंद्र एवं राज्य सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधि इसी मार्ग से होकर गुजरते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in