सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग करें सभी बैंक : आयुक्त
सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग करें सभी बैंक : आयुक्त

सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग करें सभी बैंक : आयुक्त

मेरठ, 22 अक्टूबर (हि.स.)। मेरठ मंडल की आयुक्त अनीता सी मेश्राम ने कहा कि सभी बैंक सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में अपना सहयोग प्रदान करें। सभी बैंक प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के आवेदकों को ऋण उपलब्ध कराए। 27 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद करेंगे। प्रधानमंत्री स्व निधि योजना को गति देने व ऋण वितरण के कार्यों की आयुक्त सभागार में गुरुवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गई। आयुक्त अनीता सी मेश्राम ने कहा कि सभी बैंक इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि ऋण प्रक्रिया में आवेदक को कोई असुविधा ना हो। जिलाधिकारी के बालाजी ने बताया कि जनपद में प्रधानमंत्री स्व निधि योजना अंतर्गत 16743 आवेदन अभी तक प्राप्त हुए हैं। उनमें से 6674 स्वीकृत हो गए हैं तथा 2386 को ऋण वितरण भी किया जा चुका है। ऋण वितरण के लिए किसी गारंटी की आवश्यकता नहीं है तथा आवेदक को सरकार से ब्याज पर सात प्रतिशत का अनुदान मिलेगा। सभी बैंक अपने यहां आने वाले आवेदनों की स्थिति पोर्टल पर अपलोड करें। जनपद में 28 बैंक एवं अन्य वित्तीय संस्थाएं आवेदकों को ऋण वितरण करा रही है। प्रत्येक आवेदक स्ट्रीट वेंडर को प्रधानमंत्री स्व निधि योजना अंतर्गत 10000 रुपए का ऋण दिया जाता है। नगर आयुक्त अरविंद चैरसिया ने कहा कि अगर किसी भी बैंक को आवेदक तक पहुंचने में या उससे संपर्क करने में कोई भी असुविधा हो रही हो तो वह सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं। बैंकों की समस्याओं का समाधान एक घंटे के अंदर किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने एक अधिकारी को विशेष तौर पर इस कार्य के लिए लगाया है। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in