सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय में प्रो. सोमनाथ को याद कर दी गई श्रद्धाजंलि
सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय में प्रो. सोमनाथ को याद कर दी गई श्रद्धाजंलि

सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय में प्रो. सोमनाथ को याद कर दी गई श्रद्धाजंलि

वाराणसी,14 अक्टूबर (हि.स.)। सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो सोमनाथ त्रिपाठी और दो अन्य कर्मचारियों शिव प्रकाश शुक्ल एवं केशव प्रसाद त्रिपाठी को याद किया गया। बुधवार को परिसर स्थित कुलपति कार्यालय में आयोजित शोक सभा में शिक्षकों और कर्मचारियों ने दिवंगत प्रोफेसर त्रिपाठी और कर्मचारियों के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। शारीरिक दूरी के नियमों का पालन कर साथी कर्मचारियों ने उनके साथ बिताये पल को याद किया। शोकसभा में कुलपति प्रो राजाराम शुक्ल ने कहा कि दिवंगत प्रो सोमनाथ त्रिपाठी, कर्मचारी शिवप्रकाश शुक्ल एवं केशव मणि त्रिपाठी की अविरल सेवा को विश्वविद्यालय परिवार कभी विस्मृत नहीं कर सकता,उनके भाव सर्वदा इस संस्था के जन-जन में समाया हुआ है। कुलसचिव राजबहादुर ने अपने कार्यालय में शोक सभा के दौरान सहयोगियों को श्रद्धासुमन अर्पित किया। शोकसभा में सामाजिक विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो .शैलेश कुमार मिश्र,प्रो. राजनाथ,प्रो. दुर्गानन्द्न तिवारी,प्रो. शशि रानी मिश्र,प्रो. प्रेम नारायण सिंह,प्रो. आशुतोष कुमार,प्रो. सुधाकर मिश्र,प्रो. हरिप्रसाद अधिकारी ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किया। शोक प्रस्ताव को विवि के जनसंपर्क अधिकारी शशींद्र मिश्र एवं उनके सहयोगी काशीनाथ पटेल आदि ने तैयार कर प्रस्तुत किया। विश्वविद्यालय के लेखा निर्माण, सम्पत्ति, जनसंपर्क, परीक्षा, सम्बद्धता, प्रशासन, प्रेस, लाइब्रेरी, अनुसंधान, वेद, चिकित्सा, प्रकाशन एवं अन्य विभागों मे एक साथ शोक सभा आयोजित की गयी। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in