सम्पूर्णानन्द विश्वविद्यालय में 'विद्वद् वैभव परम्परा' वृतचित्रों की श्रृंखला का लोकार्पण 31 को
सम्पूर्णानन्द विश्वविद्यालय में 'विद्वद् वैभव परम्परा' वृतचित्रों की श्रृंखला का लोकार्पण 31 को

सम्पूर्णानन्द विश्वविद्यालय में 'विद्वद् वैभव परम्परा' वृतचित्रों की श्रृंखला का लोकार्पण 31 को

-शामिल होंगे कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य स्वामी विजयेन्द्र सरस्वती वाराणसी, 28 अगस्त (हि.स.)। सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय में 31 अगस्त को विद्वद् वैभव परम्परा" नाम से वृतचित्रों की श्रृंखला का लोकार्पण होगा। विश्वविद्यालय के 230 वर्षों की आचार्य परम्परा को सम्पूर्ण समाज के सम्मुख लाने के उद्देश्य से यह वित्त श्रृंखला बनाई गई है। शुक्रवार शाम विश्वविद्यालय के कुलसचिव राजबहादुर ने बताया कि लोकार्पण समारोह में कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य स्वामी विजयेन्द्र सरस्वती जी महाराज के सान्निध्य में मुख्य अतिथि प्रसिद्ध फिल्म निर्माता/निर्देशक राजकुमार सन्तोषी एवं विशिष्ट अतिथि फिल्म लेखक,अभिनेता,निर्देशक महर्षि आजाद भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि लोकार्पण कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. राजाराम शुक्ल करेंगे। इस सम्बंध में कुलपति प्रो. राजाराम शुक्ल ने बताया कि इस विश्वविद्यालय में 1791 से लेकर अब तक के 230 वर्षों के इतिहास में जितने भी आचार्यों ने अपने कर्म तप से संस्कृत शास्त्रों का संरक्षण और संवर्धन कर अपनी परम्परा को आगे बढाया है । उन्हीं आचार्यो,तपस्वियों एवं ऋषि तुल्य गुरुवों के व्यक्तित्व-कृतित्व पर एक 15 लघु वृत्तचित्र का लोकार्पण होना है। जिसका निर्माण यहां के नवनियुक्त आचार्यों के द्वारा किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in