समाचार पत्र के गोदाम में लगी आग दो दिन में भी नहीं हो सकी काबू, भारी मात्रा में कागज जलकर राख
समाचार पत्र के गोदाम में लगी आग दो दिन में भी नहीं हो सकी काबू, भारी मात्रा में कागज जलकर राख

समाचार पत्र के गोदाम में लगी आग दो दिन में भी नहीं हो सकी काबू, भारी मात्रा में कागज जलकर राख

गाजियाबाद, 07 नवम्बर (हि.स.)। मसूरी थाना क्षेत्र में बंद पड़ी दिल्ली क्लाॅथ मिल(डीसीएम) में एक प्रमुख दैनिक समाचार पत्र के गोदाम में शुक्रवार को लगी आग शनिवार को भी नहीं बुझी है। आग को बुझाने के लिए कई दर्जन दमकल दिन-रात लगी हुई हैं। चीफ फायर ऑफिसर (सीएफओ) सुनील कुमार का कहना है कि रविवार शाम तक आग पर काबू पाये जाने की उम्मीद है। मसूरी थाना क्षेत्र में डीसीएम फैक्टरी पिछले कई साल से बंद पड़ी हुई है। इसकी जर्जर बिल्डिंग में कई गोदाम बने हुए हैं। इनमें एक दैनिक समाचार पत्र का काफी बड़ा गोदाम फैक्टरी परिसर में बना हुआ है, जिसमें कागज की रील रखी हुई हैं। सीएफओ सुनील कुमार ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार की सुबह दस बजे अग्निशनम विभाग को जानकारी मिली थी कि एक गोदाम में भीषण आग लग गई। सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया लेकिन आग पर काबू नहीं पा जा सका। उन्होंने बताया कि आज भी मौके पर दो दर्जन गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं। उन्होंने बताया कि यह गोदाम 200 मीटर लंबा और 60 मीटर चौड़ा है और तीन तरफ जंगल है जिस कारण आग पर काबू पाने में परेशानी हो रही है। चूंकि गोदाम की बिल्डिंग पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है और मलबा नीचे आ गया है। उन्होंने कहा कि फायर बिग्रेड की गाड़ियां आग पर काबू करने का प्रयास कर रही हैं साथ ही इसका भी ध्यान रखा जा रहा है कि कहीं आग आस-पास के गोदाम में न बढ़ जाए। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि आग पर धीरे-धीरे काबू पाये जाने की कोशिश हो रही है। उन्होंने बताया कि कल शाम तक आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सकेगा। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in