संजीत के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए लोगों ने निकाला कैंडिल मार्च
संजीत के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए लोगों ने निकाला कैंडिल मार्च

संजीत के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए लोगों ने निकाला कैंडिल मार्च

- पुलिस और प्रशासन के लिए न्याय दो न्याय दो के लगाये गये नारे कानपुर, 27 जुलाई (हि.स.)। बर्रा के पैथालॉजी कर्मी संजीत यादव अपरहण व हत्याकांड को लेकर अब शहरवासियों में रोष व्याप्त हो गया है। पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए क्षेत्रीय लोगों ने सोमवार को कैंडिल मार्च निकाला। लोगों ने पुलिस और प्रशासन से संजीत के परिजनों को न्याय दो, न्याय दो नारे लगाते रहे। संजीत अपरहण और हत्याकांड को लेकर जहां एक तरफ पुलिस की किरकिरी हो रही है तो वहीं राजनेता इसको मुद्दा भी बनाने में पीछे नहीं हट रहे हैं। राजनीतिक सुखिर्यों में संजीत हत्याकांड को लेकर सरकार को बराबर घेरा जा रहा है। वहीं अब शहरवासी में भी इस अपरहण व हत्याकांड में पुलिस की भूमिका को लेकर रोष व्याप्त हो गया है। सोमवार को शहरवासियों ने कैंडिल मार्च निकाला और पुलिस की कार्यशैली पर जमकर सवाल खड़े किये गये। यही नहीं पुलिस के खिलाफ नारे भी लगाये गय और लोग तख्तियों में लिखे हुए थे कि संजीत को न्याय दो, न्याय दो। कैंडिल मार्च निकाल रहे लोगों में गुस्सा जबरदस्त रहा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गयी। यह भी चेतावनी दी गयी कि अगर संजीत के परिजनों को न्याय नहीं मिला तो सड़कों पर भी आंदोलन करने से पीछे नहीं हटा जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in