संगठित होने से ही समाज की होगी उन्नतिः क्षत्रिय महासभा
संगठित होने से ही समाज की होगी उन्नतिः क्षत्रिय महासभा

संगठित होने से ही समाज की होगी उन्नतिः क्षत्रिय महासभा

-सामाजिक दूरी के बीच क्षत्रिय महासभा के बुन्देलखंड प्रभारी ने समाज को नई दिशा देने पर दिया जोर हमीरपुर, 21 सितम्बर (हि.स.)। कुरारा कस्बे में नहर कोठी प्रांगण में सोमवार को क्षत्रिय महासभा की बैठक में बुन्देलखंड प्रभारी तेज प्रताप सिंह ने कहा कि संगठित होने से ही समाज की उन्नति होगी। उन्होंने कहा कि हम सभी को एकजुटता दिखाते हुये समाज के उत्थान के लिये काम करना होगा। क्षत्रिय महासभा की बैठक में समाज को नई दिशा देने के लिये रणनीति भी तय की गयी। बुन्देलखंड प्रभारी तेज प्रताप सिंह ने कहा कि समाज संगठित होगा तो इसका विकास होगा। लेकिन समाज में अभी भी विसंगतियां है जिन्हें दूर करने की जरूरत है। महासभा के जिलाध्यक्ष आशीष सिंह सिंह गौड़ ने कहा कि समाज के शिक्षित होने से ही समाज का विकास संभव है क्योंकि शिक्षा से ही तरक्की भी कर सकता है। करणी सेना भारत के जिलाध्यक्ष शिवम सिंह ने बताया कि हमारा समाज हमेशा सभी वर्गों का सहयोगी रहा है। युवा समाजसेवी नितिन राजावत ने कहा क्षत्रिय समाज के छात्र जो धन अभाव के कारण उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। उनकी मदद करने की आवश्यकता पर जोर दिया। बैठक में रवि ठाकुर संतोष सिंह विजेंद्र सिंह अखिलेश सिंह अनुराग रामेंद्र सिंह परिहार मोहन भदौरिया बबलू सिंह ककरऊ कुलदीप सिंह अजय राज सिंह अभिषेक सिंह सहित दो दर्जन से अधिक लोग मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in