संगठित अपराधियो पर पुलिस का शिकंजा : जारी की  एन्टी क्राइम हेल्प लाइन
संगठित अपराधियो पर पुलिस का शिकंजा : जारी की एन्टी क्राइम हेल्प लाइन

संगठित अपराधियो पर पुलिस का शिकंजा : जारी की एन्टी क्राइम हेल्प लाइन

-सोशल मीडिया पर दिखाई टशन तो खानी पड़ेगी जेल की हवा गाजियाबाद, 12 जुलाई (हि.स.)। संगठित अपराध करने वाले माफियाओ पर शिकंजा कसने के लिए गाजियाबाद पुलिस ने ठोस रणनीति तैयार की है। पुलिस ने एन्टीक्राइम के नाम से हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है । जिसकी मॉनिटरिंग एसएसपी कलानिधि नैथानी खुद करेंगे । अब यदि सोशल मीडिया पर अब टशन दिखाई तो जेल की हवा खानी पड़ेगी । हेल्पलाइन का नम्बर 9454403434 है। इस नम्बर पर संगठित अपराध करने वाले गिरोह के बारे में गुप्त सूचना दी जा सकती है। सूचना देने वाले का नाम पूर्ण रूप से गुप्त रखेगी और कोर्ट कचहरी में भी सूचना देने वाले का नाम उजागर नही किया जायेगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने रविवार को बताया कि सूचना देने पर अक्सर अपराधी प्रश्नगत व्यक्ति को मारने पीटने का भय दिखाकर उसे पक्षद्रोही करार देते थे। अब ऐसा नही होगा ,इसलिए जनहित में अब किसी भी सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा। इसके अलावा सोशल मीडिया पर टशन दिखाने के लिए वैध व अवैध हथियारों का प्रदर्शन करने वाले दबंगों से निपटने के लिए भी पुलिस प्रशासन ने रणनीति तैयार कर ली है। व्हाटस एप पर हथियारों का स्टेट्स लगाने वालों को भी इस परिधि में रखा गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कला निधि नैथानी ने बताया कि कहीं भी कोई व्यक्ति अपने वैध या अवैध असलाह से फायर करके दबंगई दिखाता है तो उसका वीडियो सीधा उनके पास भेजे तो वह स्वयं ऐसे दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की दबंगई करने वाले लगभग बारह लोगों को पिछले एक सप्ताह में जेल भेजा जा चुका है। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in