शॉर्ट सर्किट से लगी कच्चे मकान में लगी आग, गृहस्थी जलकर खाक
शॉर्ट सर्किट से लगी कच्चे मकान में लगी आग, गृहस्थी जलकर खाक

शॉर्ट सर्किट से लगी कच्चे मकान में लगी आग, गृहस्थी जलकर खाक

जालौन, 13 अक्टूबर (हि.स.)। शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रिनिया में मंगलवार की दोपहर कच्चे मकान में आग लग गई। जिससे गांव में हड़कंप मच गया। आनन फानन में ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास करते हुए मामले की सूचना दमकल व पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आगपर काबू पाया। लेकिन तब तक गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो चुका था। ग्राम रिनिया निवासी भारत सिंह अहिरवार का परिवार मंगलवार को अपने-अपने कामों में लगा था। तभी उसके घर में शार्ट सर्किट से आग लग गई। मकान कच्चा होने की वजह से देखते ही देखते आग की लपटें पूरे घर में फैल गई। जिससे वहां हड़कंप मच गया। घर में मौजूद लोग चीखते चिल्लाते हुए मकान से बाहर भाग निकले। कच्चे मकान में लगी आग से आस पड़ोस के लोगों में भी हड़कंप मच गया और पूरा गांव जमा हो गया। सभी अपने-अपने संसाधनों से आग को बुझाने लगे। मामले की सूचना दमकल विभाग को दी गई। कुछ ही देर में मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके आ गई। जिसने आग को बुझा दिया पर तब तक भारत सिंह के घर में रखा सामान और अनाज जलकर स्वाहा हो गया। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल शर्मा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in