शिवपुर थाने के पास एमपी पुलिस पर हमला, वांछित को परिजनों ने छुड़ाया
शिवपुर थाने के पास एमपी पुलिस पर हमला, वांछित को परिजनों ने छुड़ाया

शिवपुर थाने के पास एमपी पुलिस पर हमला, वांछित को परिजनों ने छुड़ाया

-त्वरित कार्रवाई कर पुलिस ने वांछित सहित पांच आरोपितों को दबोचा वाराणसी, 18 नवम्बर (हि.स.)। शिवपुर थाने के पास बुधवार को मध्य प्रदेश के सिंगरौली पुलिस पर हमला कर कुछ लोगों ने वांछित को छुड़ा कर लिया और उसे अपने साथ ले गये। घटना की जानकारी पाते ही पुलिस अफसरों में हड़कम्प मच गया। हमले में घायल सिंगरौली के इंस्पेक्टर और एक आरक्षी को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। शिवपुर पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्यवाही कर आरोपी वांछित सहित उसके पांच परिजनों को भी गिरफ्तार कर लिया। अस्पताल में घायल आरक्षी दयानन्द सिंह ने मीडिया कर्मियों को बताया कि सिंगरौली थाने में निजी कंपनियों में नौकरी दिलाने के नाम पर पैसा वसूलने वाले महेश नगर कॉलोनी, शिवपुर निवासी रमेश सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। आज रमेश को गिरफ्तार करने के लिए सिंगरौली पुलिस टीम आई थी। शिवपुर पुलिस की मदद से वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे थाने लाकर सिंगरौली ले जाने के लिए हम लोग निकले। थाने से 200 मीटर की दूरी पर जैसे ही पहुंचे अचानक आधा दर्जन लोगों ने टीम पर हमला कर रमेश सिंह को छुड़ा लिया। मारपीट में उसे और इंस्पेक्टर को चोट लगी है। इस दौरान आरोपियों ने निरीक्षक से उनकी सर्विस रिवाल्वर भी छीनने का प्रयास किया। आरक्षी ने बताया कि शिवपुर थाने की पुलिस की मदद से वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। सीओ कैंट के अनुसार इस मामले में शिवपुर पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें वांछित रमेश सिंह भी शामिल है। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in