शिक्षामित्रों व अनुदेशकों के मूल प्रमाण का सत्यापन बीआरसी में
शिक्षामित्रों व अनुदेशकों के मूल प्रमाण का सत्यापन बीआरसी में

शिक्षामित्रों व अनुदेशकों के मूल प्रमाण का सत्यापन बीआरसी में

प्रयागराज, 19 जुलाई (हि.स.)। विकास खंड उरुवा प्रयागराज के प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत समस्त अनुदेशकों व शिक्षामित्रों को 20 से 23 जुलाई तक अपने समस्त मूल प्रमाण एवं एक स्वप्रमाणित छायाप्रति अभिलेखों के साथ खंड शिक्षा अधिकारी उरुवा के कार्यालय उपस्थित होना है। खंड शिक्षा अधिकारी उरुवा बलिराम ने बताया है कि 20 से 23 जुलाई तक प्रतिदिन दो न्याय पंचायत के विद्यालयों के अनुदेशकों व शिक्षामित्रों को प्रथम पाली के न्याय पंचायत सुबह 10ः30 बजे से 1 बजे तक फिर द्वितीय पाली के न्याय पंचायत 1ः30 से 4 बजे तक उनके समस्त अभिलेखों की जांच की जाएगी। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सोमवार को सुबह 10ः30 से 1 बजे तक संकुल बेदौली एवं 1ः30 से 4 बजे तक संकुल परानीपुर तथा मंगलवार को सुबह 10ः30 से 1 बजे तक संकुल औंता एवं 1ः30 से 4 बजे तक संकुल मिश्रपुर तथा बुधवार को सुबह 10ः30 बजे से संकुल लेहड़ी एवं 1ः30 बजे से संकुल रामनगर तथा गुरुवार को सुबह 10ः30 बजे से संकुल शुक्लपुर एवं 1ः30 बजे से संकुल रैपुरा के शिक्षामित्र व अनुदेशक अपने समस्त कागजात दुरुस्त करके अपने समय पर खंड शिक्षा अधिकारी उरुवा (बीआरसी) के कार्यालय में उपस्थित हों। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in