शिक्षामित्रों ने खंड शिक्षाधिकारी से समस्याओं के निस्तारण करने की मांग की
शिक्षामित्रों ने खंड शिक्षाधिकारी से समस्याओं के निस्तारण करने की मांग की

शिक्षामित्रों ने खंड शिक्षाधिकारी से समस्याओं के निस्तारण करने की मांग की

नजीबाबाद (बिजनौर), 16 जुलाई (हि.स.)। शिक्षा मित्रों की मानव संपदा और एकेडमिक पेपरों की फाइल सहित अन्य समस्याओं के निराकरण में आ रही समस्याओं को लेकर शिक्षामित्रों ने खंड शिक्षाधिकारी से मुलाकात कर समस्या का निस्तारण करने की मांग की है। आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन नजीबाबाद की ओर से गुरुवार को बाबूराम तोमर के नेतृत्व में ब्लॉक अध्यक्ष संजीव कुमार और महामंत्री रामअवतार चौहान, अनुज कुमार, सकून कुमार, सचिन कुमार, नरेंद्र सिंह, हेमेंद्र सिंह, आदि शिक्षा मित्र नेताओं ने खण्ड शिक्षा अधिकारी नजीबाबाद से मिलकर शिक्षा मित्रों की मानव संपदा और एकेडमिक पपरों की फाइल सहित अन्य समस्याओं के निराकरण में आ रही समस्याओं को लेकर वार्ता की। उन्होंने खड शिक्षधिकारी से मानव संपदा पोर्टल पर संशोधन कराने के लिए शिक्षामित्रों को बीआरसी के बार-बार चक्कर न लगवाकर इसका निस्तारण करने की मांग की। इस पर खंड शिक्षा अधिकारी नजीबाबाद इशक लाल ने तुरंत संज्ञान में लेते हुए कहा कि उचित व्यवस्था बनाते हुए समस्या दूर कर दी जाएगी। समस्या को शीघ्र निपटाने की योजना बना रहे हैं ताकि शिक्षामित्रों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। हिन्दुस्थान समाचार/रिहान अन्सारी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in