शिक्षा,पानी व रोजगार जैसे शब्द भाजपा के सिलेबस में नहीं : वंशराज दुबे
शिक्षा,पानी व रोजगार जैसे शब्द भाजपा के सिलेबस में नहीं : वंशराज दुबे

शिक्षा,पानी व रोजगार जैसे शब्द भाजपा के सिलेबस में नहीं : वंशराज दुबे

झांसी, 24 दिसम्बर(हि.स.)। शिक्षा,रोजगार और पानी व भोजन जैसे शब्द भारतीय जनता पार्टी के सिलेबस में नहीं है। हिन्दु, मुस्लिम, अगड़ा व पिछड़ा जैसे शब्द भाजपा के सिलेबस में हैं। यूपी के मुख्यमंत्री कहते हैं कि प्रदेश में नौकरियां बहुत हैं किन्तु वह प्रदेश के युवाओं को रोजगार के लायक नहीं समझते हैं। यह कहना है छात्र युवा संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे का। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार को दिल्ली की केजरीवाल सरकार की तर्ज पर विकास के लिए कार्य करना चाहिए। सीवाईएसएस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार शिक्षा,रोजगार,पानी और लोगों को घर बैठे सारी समस्याओं के निदान पर काम कर रही है। जबकि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रोजगार देने के स्थान पर उन्हें लायक नहीं बता रहे हैं। वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी युवाओं को रोजगार के नाम पर पकौडे़ तलने की सलाह देते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को लुभाने के लिए प्रतिवर्ष 13 लाख नौकरियां देने का वायदा किया था। उन्होंने कहा कि 4 वर्ष में समाचार पत्रों में बड़े-बड़े विज्ञापन निकलवा रहे हैं कि 4 लाख नौकरियां दी हैं। सरकार ने 11 हजार पदो के लिए 12 भर्तियां निकाली। युवा बेरोजगारों ने 51 लाख फार्म भरे। कुल 1 लाख 20 हजार करोड़ सरकार के खाते में जा पहुंचे,लेकिन भर्तियां जहां की तहां पड़ी हैं। उन्होंने कहा कि 2017 में सुप्रीम कोर्ट ने 11 हजार दरोगाओं की भर्ती का निर्देश दिया,लेकिन आज तक नहीं हो सकी। उन्होंने आरोप लगाया कि थानों में जातियों को देखकर रिपोर्ट लिखी जाती है। बलात्कार हो रहे हैं। एसपी व्यापारियों से रंगदारी मांगते हैं। न देने हत्या करा देते हैं। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार ने शिक्षा के मामले में केजरीवाल सरकार को ललकारा। इस पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने जवाब दिया। दिल्ली की सरकार ने 1076 नम्बर दिया। इस पर काॅल करते ही सरकारी कर्मचारी किसी के बारे में पूरी जानकारी लेकर नियत समय पर उसके घर पहुंचकर उसके डाक्यूमेंट स्केन कर ले आता है और सप्ताह भर में उसका प्रपत्र तैयार होकर घर पहुंच जाता है। यह पूरी प्रक्रिया 20 रुपए में पूरी हो जाती है। भला यूपी सरकार में ऐसा कुछ होना सपने जैसा लगता है। नगर अध्यक्ष इरशाद खान, जिला संगठन कैलाश कुशवाहा, डा.श्रृद्धा चैरसिया, जिला अध्यक्ष व प्रदेश सचिव अर्चना गुप्ता, जिला सचिव अभिजीत सरना, जिला उपाध्यक्ष क्षेमेन्द्र पाण्डेय, विधान सभा अध्यक्ष अनुरुद्ध प्रताप सिंह, शिवांस गुप्ता आदि उपस्थित रहे। 10 जनवरी हो युवा छात्र प्रदेश सरकार के खिलाफ भरेंगे हुंकार उन्होंने कहा कि 10 जनवरी को प्रदेश सरकार के विरोध में युवा छात्र जिला अध्यक्ष सचिन साहू के नेतृत्व में मण्डल के सभी जनपदों के युवा एकत्र होंगे। साथ ही प्रदेश सरकार के विरोध में हुंकार भरेंगे। युवा छात्रों के इस महासम्मेलन में युवाओं की समस्याओं पर मंथन होगा। पार्टी विघटन पर चुप्पी साधी जब प्रदेश अध्यक्ष से पार्टी के विश्वसनीय लोगों के विघटन पर बात की गई तो उन्होंने चुप्पी साध ली। उन्होंने कहा कि गलती हुई थी। हालांकि उन्होंने तुरंत ही अपनी बात को पलटते हुए कहा कि ये शीर्ष नेतृत्व का फैसला है। हिन्दुस्थान समाचार/महेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in