शिक्षकों के गुटों ने प्रभारी डीआइओएस को मुख्यमंत्री को संबोधित सौंपा ज्ञापन

शिक्षकों के गुटों ने प्रभारी डीआइओएस को मुख्यमंत्री को संबोधित सौंपा ज्ञापन
शिक्षकों के गुटों ने प्रभारी डीआइओएस को मुख्यमंत्री को संबोधित सौंपा ज्ञापन

बागपत, 11 जून (हि.स.)। बागपत जिले में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने गुरुवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन बागपत भाजपा विधायक योगेश धामा के प्रतिनिधि को और चेत नारायण गुट के पदाधिकारियों डीआईओएस कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष बल्लम सिंह शर्मा ने बताया कि वित्तविहीन विद्यालयों की मान्यता को माध्यमिक शिक्षा अधिनियम की धारा 7 (4) में परिवर्तित करते हुए पूर्ण कालिक शिक्षक का दर्जा और वेतन की व्यवस्था की जाए। शिक्षक और अन्य कर्मचारियों के समान कार्य के लिए समान वेतन। पुरानी पेंशन बहाल, तदर्थ शिक्षकों को विनियमित करें, शिक्षकों के फ्रीज किए गए आठ भत्तों को लाभ अनुमान्य कराए, नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा, महिला शिक्षकों को समस्त सुविधाएं प्रभावी तरीके से लागू कराए। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में वंचित छात्रों को मोबाइल और इंटरनेट की सुविधा देकर लॉनलाइन पढ़ाई कराए और शैक्षिक सत्र एक जुलाई से 30 जून तक कराया जाए। पूर्व प्रधानाचार्य जयपाल शर्मा, राजेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष संजय शर्मा, रविदत्त शर्मा, रविशंकर सिंह मौजूद रहे। उधर माध्यमिक शिक्षक संघ चेत नारायण गुट के पदाधिकारियों ने डीआईओएस कार्यालय में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। मांग की प्राइवेट विद्यालयों के शिक्षकों के लिए दस हजार रुपये का राहत पैकेज प्रत्येक शिक्षकों के खोत में भेजने की व्यवस्था की जाए। पुरानी पेंशन की बहाली, एनपीएस को सुचारू रखरखाव, महंगाई भत्ते बंद किए गए, एनपीएस में सरकार के 14 प्रतिशत की हिस्सेदारी को दस प्रतिशत कर दिया है। समाज कल्याण जैसे अन्य भत्ते भी रोक दिए गए है। शिक्षक विरोधी निर्णयों पर पुनर्विचार किया जाए। जिलाध्यक्ष ओमवीर सिंह तेमार, उपाध्यक्ष जयवीर सिंह, जिला प्रभारी जितेंद्र तोमर, वित्तविहीन शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दिनेश, धमेँद्र कुमार खोखर, कृष्णपाल सिंह मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/ गौरव साहनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in