शिक्षकों की समस्याओं से प्रभारी डीआइओएस को कराया अवगत, आंदोलन की दी चेतावनी
शिक्षकों की समस्याओं से प्रभारी डीआइओएस को कराया अवगत, आंदोलन की दी चेतावनी

शिक्षकों की समस्याओं से प्रभारी डीआइओएस को कराया अवगत, आंदोलन की दी चेतावनी

बागपत, 10 अगस्त (हि.स.)। बागपत जिले के कोतवाली बागपत क्षेत्र में माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को प्रभारी डीआइओएस से मिला और शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य और जिला मंत्री वीरेंद्र सिंह ने बताया कि 50 विद्यालय के जुलाई माह का वेतन भुगतान नहीं किया, उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्याकंन का भुगतान नहीं हुआ, सेवानिवृत्त शिक्षकों का सामूहिक बीमा का भुगतान, नई पेंशन में सेवानिवृत्त हुए प्रधानाचार्य और शिक्षकों की पेंशन और उनकी धनराशि स्वीकृत नहीं की, कार्यवाहक प्रधानाचार्यो का वेतन नहीं दिया गया है। इन सभी मांगों को लेकर शिक्षकों ने नाराजगी जाहिर की। चेतावनी दी 15 दिन में कार्रवाई नहीं होती है आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। उधर प्रभारी डीआइओएस डॉ. रेखा सिंह ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। बल्लम सिंह शर्मा, मीडिया प्रीाारी अजयराज शर्मा, इंद्रपाल सिंह, सत्यवीर सिंह, प्रधानाचार्य मुकेश राज शर्मा, कुलदीप सिंह सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/ गौरव साहनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in