शिक्षकों की समस्याओं से डीआइओएस को कराया अवगत
शिक्षकों की समस्याओं से डीआइओएस को कराया अवगत

शिक्षकों की समस्याओं से डीआइओएस को कराया अवगत

बागपत, 01 सितम्बर (हि.स.)। जिले में माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी मंगलवार को विभिन्न समस्याओं को लेकर डीआइओएस से मिले। शिक्षकों की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य एवं जिला मंत्री वीरेंद्र सिंह ने कहा कि दो माह से शिक्षकों को वेतन नहीं मिला है। नई पेंशन योजना, बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का भुगतान, विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्यों को वेतन देने, जिन विद्यालयों में प्रबंध समिति कालातीत होने पर एकल संचालन व्यवस्था है उन विद्यालयों में शिक्षकों का चयन वेतन तथा पदोन्नति के प्रकरण, स्कूलों में स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के मांगों से भी अवगत कराया। डीआइओएस अनुराधा शर्मा शिक्षकों की सभी समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष बल्लभ सिंह शर्मा, संरक्षक इंद्रपाल सिंह, मीडिया प्रभारी अजयराज शर्मा, प्रधानाचार्य मुकेश राज शर्मा, पंकज शर्मा, राजेंद्र शर्मा, जितेंद्रपाल, दीपक शर्मा, राजकुमार सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ गौरव साहनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in