शिक्षक दिवस पर उपवास रखकर भावी एमएलसी प्रत्याशियों ने की विशेष राहत पैकेज की मांग
शिक्षक दिवस पर उपवास रखकर भावी एमएलसी प्रत्याशियों ने की विशेष राहत पैकेज की मांग

शिक्षक दिवस पर उपवास रखकर भावी एमएलसी प्रत्याशियों ने की विशेष राहत पैकेज की मांग

मेरठ, 05 सितम्बर (हि.स.)। शिक्षक दिवस के अवसर पर शनिवार को मेरठ और सहारनपुर मंडल से शिक्षक एमएलसी पद के भावी प्रत्यािशयों ने धरना देते हुए एक दिवसीय उपवास रखा। एमएलसी पद के भावी प्रत्याशियों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में शिक्षकों को विशेष राहत पैकेज दिए जाने की मांग की। सहारनपुर मंडल से आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर और एमएलसी चुनाव में प्रत्याशी कुलदीप मलिक के साथ अन्य प्रत्याशियों ने शनिवार को मेरठ जिला मुख्यालय पर धरना दिया। शिक्षक नेताओं ने कहा कि कोविड-19 की महामारी के चलते सरकार सभी क्षेत्रों में आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। मगर इसके बावजूद शिक्षा के क्षेत्र में मदद के लिए सरकार अभी तक आगे नहीं आई। शिक्षकों ने सरकार से शिक्षा के क्षेत्र के लिए विशेष राहत पैकेज का ऐलान किए जाने की मांग की। इसी के साथ शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाली व्यवस्था लागू करने और कोरोना काल में प्राइवेट शिक्षण संस्थानों द्वारा शिक्षकों का वेतन रोके जाने को लेकर कार्रवाई किए जाने की मांग की। इस दौरान कई एमएलसी प्रत्याशी धरने में मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in