शासन ने अलीगढ़ के जिलाधिकारी अपशब्द मामले में साक्ष्य मांगा
शासन ने अलीगढ़ के जिलाधिकारी अपशब्द मामले में साक्ष्य मांगा

शासन ने अलीगढ़ के जिलाधिकारी अपशब्द मामले में साक्ष्य मांगा

लखनऊ, 12 सितम्बर (हि.स.)। अलीगढ़ के जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह द्वारा जनपद के प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वीके गुप्ता के साथ हुई बातचीत में अपशब्दों का प्रयोग करने पर उनके खिलाफ की गयी शिकायत पर शासन ने शिकायतकर्ता एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर से साक्ष्य मांगे हैं। बातचीत के वायरल हुए ऑडियो में जिलाधिकारी अलीगढ़ चंद्रभूषण सिंह द्वारा प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गुप्ता को गंदे शब्दों का प्रयोग किया गया है। डॉ. नूतन ने शिकायत में कहा है कि किसी भी आईएएस अफसर से ऐसी भाषा एवं शब्दों की अपेक्षा नहीं की जा सकती है। यह अखिल भारतीय सेवा आचरण नियमावली के खिलाफ है तथा स्पष्ट प्रशासनिक कदाचार है। प्रवीण कुमार सिंह, अनुसचिव, नियुक्ति अनुभाग-5 ने डॉ. नूतन को शपथपत्र के जरिये शिकायत की पुष्टि करने तथा शिकायतों को सिद्ध करने के लिए समुचित साक्ष्य देने को कहा है। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/बच्चन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in