वीडियो कालिंग से दर्ज होगी विपणन निरीक्षकों की उपस्थिति
वीडियो कालिंग से दर्ज होगी विपणन निरीक्षकों की उपस्थिति

वीडियो कालिंग से दर्ज होगी विपणन निरीक्षकों की उपस्थिति

मण्डल के तीनों जिलों के डिप्टी आरएमओ को सुबह-शाम उपस्थिति लेने का निर्देश मीरजापुर, 24 सितम्बर (हि.स.)। विंध्याचल मण्डल के संभागीय खाद्य नियंत्रक एके पाण्डेय ने विपणन निरीक्षकों के जिला मुख्यालय पर रात्रि निवास न करने के मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने तीनों जिलों के डिप्टी आरएमओ को पत्र लिखकर विपणन निरीक्षकों की सुबह-शाम वीडियो कालिंग कर हाजिरी लेने का निर्देश दिए है। कहा है कि इसमें किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी। संभागीय खाद्य नियंत्रक एके पाण्डेय को सूचना मिली थी कि अधिकांश विपणन निरीक्षक जिला मुख्यालय पर रात्रि निवास नहीं करते है। कई विपणन निरीक्षक प्रयागराज और वाराणसी से आते-जाते है। इससे वे अक्सर विलंब से अपने गोदाम और जिला मुख्यालय पर पहुंचते है। इससे विभागीय कामकाज भी प्रभावित हो रहा है। उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी विपणन निरीक्षकों को निर्देश दिए है कि वे जिला मुख्यालय पर हरहाल में रात्रि निवास करें। इससे अगले दिन सुबह वे समय से अपने तैनाती स्थल पर पहुंच जाएगें और राजकीय कामकाज भी प्रभावित नहीं होगा। इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराने की जिम्मेदारी उन्होने डिप्टी आरएमओ को दी है। कहा है कि डिप्टी आरएमओ अपने जिले के सभी विपणन निरीक्षकों का सुबह दस बजे और शाम को छह बजे वीडियो कालिंग कर उपस्थिति दर्ज करें। इसकी वीडियो क्लीप हमें भी भेजी जाए। संभागीय खाद्य नियंत्रक के सख्त रवैए से प्रयागराज और वाराणसी से प्रतिदिन आने-जाने विपणन निरीक्षकों की दशा खराब हो गयी है। अब वे रात्रि निवास के लिए जिला मुख्यालय पर आवास की तलाश में जुट गए है। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in