विश्व छायांकन दिवस पर भारतीय फोटोग्राफर फाउन्डेशन ने रोपित किये पौधे
विश्व छायांकन दिवस पर भारतीय फोटोग्राफर फाउन्डेशन ने रोपित किये पौधे

विश्व छायांकन दिवस पर भारतीय फोटोग्राफर फाउन्डेशन ने रोपित किये पौधे

-एतिहासिक संगमहेश्रर मंदिर व नगर पालिका के पार्क में रोपित किये गये पौधे हमीरपुर, 19 अगस्त (हि.स.)। विश्व छायांकन दिवस पर बुधवार को यहां हमीरपुर शहर में अखिल भारतीय फोटोग्राफर फाउन्डेशन ने पौधे रोपित कर पर्यावरण के संरक्षण का संदेश दिया है। एतिहासिक संग महेश्वर मंदिर में भी फाउन्डेशन के तत्वाधान में फोटोग्राफरों ने पौधे रोपित किये है। अखिल भारतीय फोटोग्राफर फाउन्डेशन हमीरपुर के जिलाध्यक्ष कुन्दन निषाद के नेतृत्व में स्थानीय नगर पालिका परिषद के पार्क में पौधे रोपित करने का अभियान चलाया। नगर पालिका परिषद के चेयरमैन कुलदीप निषाद ने भी नीम, सागौन व पीपल के पौधे रोपित किये है। फाउन्डेशन ने अमरूद के भी पौधे रोपित कराये है। पालिका पार्क के बाद मेरापुर स्थित एतिहासिक संग महेश्वर मंदिर के प्रांगण में भी फाउन्डेशन के पदाधिकारियों व छायाकारों ने पौधे रोपित किये है। मंदिर के पुजारी ने भी इस अभियान से जुड़कर पौधे रोपित किये है। फाउन्डेशन के जिलाध्यक्ष कुंदन निषाद ने बताया कि आज विश्व छायांकन दिवस पर पर्यावरण के संरक्षण के लिये पौधे रोपित करने का अभियान चलाया गया है। उन्होंने कहा कि रोपित पौधों की देखभाल भी करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण के लिये हर व्यक्ति को अधिक से अधिक पौधे रोपित करने चाहिये क्योंकि इससे बड़ा कोई दूसरा पुण्य का काम नहीं है। इस मौके पर अजीत, राजू, आरके, छायाकार, वैभव व वीनस आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in