विपक्ष ने सेना का मनोबल तोड़ने का प्रयास किया-राज्यमंत्री
विपक्ष ने सेना का मनोबल तोड़ने का प्रयास किया-राज्यमंत्री

विपक्ष ने सेना का मनोबल तोड़ने का प्रयास किया-राज्यमंत्री

बलरामपुर,17 जुलाई(हि.स.)। भाजपा का विधानसभा वार वर्चुअल सम्मेलनों के क्रम में शुक्रवार को राज्य मंत्री टेक्निकल एवं मेडिकल एजुकेशन संदीप सिंह ने विधानसभा गैसड़ी के वर्चुअल सम्मेलन को सम्बोधित किया। राज्यमंत्री संदीप सिंह ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान जहांं विकसित देशों की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है और बड़े पैमाने पर मृत्यु हो रही है। वही इतनी बड़ी आबादी होने के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व , दूरदर्शिता, सजगता के कारण देश में कोरोना अभी इतना व्यापक असर नहीं डाल सका है। कोरोना को लेकर जो दृढ संकल्प प्रधानमंत्री ने दिखाया है वो सराहनीय है। कोरोना के कारण देश के सामने आज अर्थव्यवस्था सहित कई समस्यायें उत्पन्न हो गई है परंतु प्रधानमंत्री ने सराहनीय कदम उठाते हुए देश को प्रगति के रास्ते पर ले जाकर आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया है । इस क्रम में कोरोना संकट से निपटने व आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा बीस लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा करते हुए लोकल फार वोकल की बात की। हिन्दुस्थान समाचार/प्रभाकर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in